कोरिया

कलेक्टर ने सडक़ चौड़ीकरण के लिए बनाई 14 सदस्यीय टीम
06-Nov-2021 6:34 PM
कलेक्टर ने सडक़ चौड़ीकरण के लिए बनाई 14 सदस्यीय टीम

सीईओ दुदावत नोडल अधिकारी सहित 13 अफसर, करेंगे समन्वय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 6 नवंबर।
कोरिया कलेक्टर श्याम धावड़े ने शहर के सडक़ चौड़ीकरण व सौंदर्यीकरण के लिए मिले समर्थन के बाद अब उन्होंने 14 सदस्यीय टीम का गठन किया है, जो सडक़ के चौड़ीकरण में व्यापारियों से समन्वय, निर्माण, निरीक्षण व पर्यवेक्षण का कार्य करेेंगे।

ज्ञात हो कि शहर के चौड़ीकरण को लेकर बीते दो माह से लगातार कलेक्टर को समर्थन पत्र मिल रहे हैं, तो आए दिन युवा उनसे मिलकर मांग कर रहे हंै। इसके अलावा जनप्रतिनिधियों का भी समर्थन देखा जा रहा है।

कलेक्टर श्री धावड़े ने दिवाली के बीतते ही चौड़ीकरण व सौदर्यीकरण को लेकर आज 6 नवंबर को आदेश जारी कर 14 सदस्यीय दल का गठन किया है। इससे पूर्व कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर से गुजरने वाली एनएच 43 सडक़ के चौड़ीकरण को लेकर संसदीय सचिव व बैकुंठपुर विधायक अंबिका सिंहदेव सक्रिय रही हंै।

वर्ष 2019-20 में तत्कालीन कलेक्टर डोमन सिंह के साथ सडक़ चौड़ीकरण को लेकर व्यापारियों के साथ बैठक तक बात पहुंची थी, परन्तु एक-दो व्यापारियों ने उसी तरह सड़क़ के चौड़ीकरण का विरोध किया, जिस तरह उन्होंने तत्कालीन कलेक्टर ऋ तु सेन के समय किया था। जिसके बाद कोरोना काल आ गया। वहीं 5 माह पूर्व पदस्थ हुए कलेक्टर श्याम धावड़े ने सडक़ चौड़ीकरण को मिले समर्थन के बाद त्वरित निर्णय लिया है। उनके इस आदेश के बाद हजारों लोग की आस बंधी है कि अब सडक़ का चौड़ीकरण तय है।

मिलेगा जाम में फंसने से छुटकारा
बैकुंठपुर शहर के मध्य से गुजरने वाली एनएच-43 बीच शहर में बेहद संकरी हो चुकी है, दोनों ओर दुकानें होने से हमेशा यहां जाम लगा रहता है, ज्यादा जाम की स्थिति त्यौहारों के समय तो होती है, प्राय: प्रतिदिन कार्यालयीन समय के समय ज्यादा परेशानी होती है। वहीं यदि शहर में कोई राजनीतिक कार्यक्रम, रैली इत्यादि हुई तो लोगों को घंटों जाम में फंसे रहना पड़ता है।  अब कलेक्टर की पहल पर अब लोगों को लगने लगा है कि जाम से छुटकारा मिलने की पूरी संभावना है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news