कोरिया

पूर्व नपा अध्यक्ष ने खोला कार्यालय
06-Nov-2021 7:09 PM
पूर्व नपा अध्यक्ष ने खोला कार्यालय

आगामी चुनाव को लेकर बना रहे हैं रणनीति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 6 नवंबर।
पूर्व नपा अध्यक्ष शैलेष शिवहरे ने स्कूल पारा में अपने कार्यालय की शुरूआत की। इस अवसर पर भाजपा, कांग्रेस समेत कई राजनीतिक दलों को शुभारंभ अवसर पर एक साथ देखा गया। भाजपा के जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल, उपाध्यक्ष देवेन्द्र तिवारी के साथ बड़ी संख्या में लोगों ने शुभारंभ अवसर पर पहुंचकर उन्हें बधाई दी।
कार्यालय के शुभारंभ अवसर पर श्री शिवहरे ने कहा कि इस कार्यालय से मैं शहर की समस्याओं को लेकर नागरिकों की लड़ाई का श्ंाखनांद करने जा रहा हूं। लोग मुझसे मिल सके, इसके लिए एक स्थान का सुनिश्चित किया जाना जरूरी था।

पूर्व नपा अध्यक्ष शैलेष शिवहरे ने अपना कार्यालय खोल कर ना सिर्फ आगामी नगर पालिका में दावेदारी जता दी है बल्कि वो 2023 में होने विधानसभा चुनाव में अभी से रणनीति बनाकर मैदान में उतरने की तैयारी में दिख रहे हैं। शहरी मतदाता में अच्छी पकड़ रखने वाले शैलेष शिवहरे को निर्दलीय के प्रत्याशी के रूप में बैकुंठपुर शहर की जनता ने भाजपा के खिलाफ प्रचंड मतों से जीता कर नगर पालिका अध्यक्ष बनाया था, बाद में भाजपा ने उन्हें ससम्मान वापस बुलाया। श्री शिवहरे 2019 विधानसभा चुनाव में विधायक के सशक्त दावेदार के रूप में उभरे, विकासयात्रा में जब तत्कालीन मुख्यमंत्री का विकासरथ बैकुंठपुर पहुंचा तो श्री शिवहरे का शक्ति प्रदर्शन देखते ही बनता था, जब बस स्टैंड में विकासरथ को रोकने की बारी आई तो रथ में सवार एक दावेदार ने विकास रथ को नहीं रोकने दिया गया। जबकि भाजपा के प्रत्याशी के खिलाफ पूर्व से ही माहौल नहंी था। बाद में चौथी बार पूर्व मंत्री राजवाड़े को मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने बैकुंठपुर विधानसभा का उम्मीदवार बना दिया, जबकि वर्ष 2003 में वो मात्र पूर्व वित्त मंत्री डॉ रामचंद्र सिंहदेव से लगभग 5 हजार वोट से हारे, उसके बाद 2008 में बेदांति तिवारी से लगभग 5000 से जीते, वर्ष 2013 में बेदांति तिवारी से मात्र 1000 वोटों से जीते और 2019 में लगभग 5000 वोटों से अंबिका सिंहदेव से चुनाव हार गए। तब तमाम सर्वे में नए चेहरे की पसंद की बातें सामने आ रही थी।

ज्ञात हो कि श्री शिवहरे एसईसीएल की नौकरी छोड़ कर राजनीति में उतरे और पूरे वर्ष तमाम सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर अपनी उपस्थिति जताते रहते है। देवरहा बाबा सत्संग समिति के अध्यक्ष के रूप में उनकी सामाजिक संस्था कई आयोजनों के लिए हमेशा सुर्खियों मे रहती है।
श्री शिवहरे ने अपना कार्यालय खोल कर लोगों की बीच अपनी और पकड़ मजबूत करने की रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news