कोरिया

4 माह से सोलर प्लांट बंद, अंधेरे में गुजर-बसर करने मजबूर ग्रामीण
08-Nov-2021 6:32 PM
4 माह से सोलर प्लांट बंद, अंधेरे में गुजर-बसर करने मजबूर ग्रामीण

जिपं सदस्य दृगपाल सिंह पहुंचे ग्रामीणों के बीच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 8 नवंबर।
कोरिया जिले में सौर ऊर्जा विभाग द्वारा स्थापित प्लांटों की हालत बदतर है, ज्यादातर प्लांट काम नहीं कर रहे है, वहीं सैकड़ो सौर सुजला पंप भी खराब होकर बंद पड़े है। अधिकारी कभी इन क्षेत्रों का दौरा नहीं करते है, वहीं भरतपुर सोनहत विधानसभा के कुछ गांव प्लांट लगने के बाद भी अंधेरे में है। सूचना मिलते ही जिला पंचायत सदस्य दृगपाल सिंह ग्रामीणों के बीच पहुंचें और उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को जल्द से जल्द ग्रामीणों की समस्या के निदान की अपील की।

इस संबंध में जिला पंचायत सदस्य दृगपाल सिंह का कहना है कि दूरस्थ क्षेत्रों के ग्रामीणों की सुध लेने सत्ताधारी नेता नहीं जाते और न ही क्रेडा विभाग के अधिकारी जाते है। जिसके कारण 4-4 महिने से ग्रामीण अंधेरे में रहकर जैसे तैसे जिंदगी गुजर बसर कर रहे है। ये हाल भरतपुर सोनहत विधानसभा का है जहां हर दिन विकास को लेकर तारिफ के बड़े बड़े कसीदे पढ़े जा रहे है। सौगातोंं का अंबार है परन्तु लोगों की समस्याएं बीते 3 वर्षो से जस की तस बनी हुई है।

जानकारी के अनुसार दिवाली के चौथे दिन जिला पंचायत सदस्य दृगपाल सिंह को दूरस्थ क्षेत्र से आए ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत सोनहरी और नवाडीह में सौर ऊर्जा का प्लांट लगा हुआ है, परन्तु बीते 4 माह से प्लांट बंद है, ग्रामीणों ने अंधेरे में दिवाली मनाई है। वे तुरंत सोनहरी पहुंचें तो ग्रामीणों ने क्रेडा विभाग को दिए आवदेन दिखाए।

ग्रामीणों ने बताया कि प्लांट पूर्व में भी कई बार बिगड़ चुका है, परन्तु इसको दुबारा बनवाने के लिए उन्हें कई कई महिनों का इंतजार करना पड़ता है, 3 साल पहले ऐसी स्थिति नहीं थी, परन्तु अब तो क्रेडा विभाग प्लांट लगाकर इस ओर ध्यान ही नहीं देता है। जिसके कारण ग्रामीण 4-4 महिने से अंधेरे में रहकर गुजर बसर कर रहे है। वो अपनी व्यथा आखिर कहें किसको। जिस पर जिला पंचायत सदस्य दृगपाल सिंह ने ग्रामीणों को इस मामले में उनके कदम के साथ कदम मिलाकर चलने का आश्वासन दिया। उन्होनें जिला प्रशासन के अधिकारियों से क्रेड़ा विभाग की लापरवाही की विस्तार से जानकारी दी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news