कोरिया

क्रमिक भूख हड़ताल पहुंचा 84वें दिन
08-Nov-2021 7:42 PM
 क्रमिक भूख हड़ताल पहुंचा 84वें दिन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बैकुंठपुर, 8 नवंबर। चिरमिरी जिला मुख्यालय बनाओ संघर्ष समिति क्रमिक भूख हड़ताल के 84वें दिन देवेंद्र सिंह संरक्षक अधिवक्ता संघ अध्यक्ष क्षत्रिय समाज चिरमिरी व श्रीकांत शुक्लामिक भूख हड़ताल में बैठकर संघर्ष समिति को अपनी महत्वपूर्ण योगदान दिया।

ज्ञात हो कोरिया जिला को विभक्त करके राज्य शासन द्वारा बनाए गए नवीन जिला मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर का मुख्यालय नगर पालिक निगम चिरमिरी क्षेत्र में बनाए जाने की एक सूत्रीय मांग को लेकर 17 अगस्त को आरंभ हुए क्रमिक भूख हड़ताल चिरमिरी में मिल रहे भारी समर्थन के चलते 84 वें दिन में प्रवेश कर गया।

इस संबंध में संघर्ष समिति चिरमिरी का कहना है कि शासन प्रशासन द्वारा जिला मुख्यालय निर्माण स्थल को लेकर चिरमिरी के साथ जब तक न्याय नहीं किया जाता तब तक जनसहयोग से निरंतर संघर्ष समिति मंच द्वारा क्रमिक भूख हड़ताल आंदोलन चिरमिरी हित में चलाया जाता रहेगा। उनका कहना है कि आजादी के बाद की बात हो या संयुक्त सरगुजा जिला या फिर कोरिया जिला की हमेशा चिरमिरी के साथ राजनीतिक रूप के साथ-साथ जन सुविधाओं को लेकर भेदभाव किया जाता रहा है, जबकि एक समय चिरमिरी सरगुजा संभाग कि नहीं छत्तीसगढ़ में आबादी संसाधनों शासन को मिलने वाली रॉयल्टी व आय में बड़े-बड़े शहरों के समकक्ष गिना जाता रहा है, लेकिन जिले का दर्जा रखने के बाद भी तथा पूर्व दुबे जिला पुनर्गठन आयोग के सुझाव के बाद भी पूर्व राजनीतिक  व शासन प्रशासन द्वारा चिरमिरी हितों की अनदेखी की गई जिसके चलते चिरमिरी आज अपने अस्तित्व से संघर्ष करने को विवश है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news