कोरिया

राजीव, सुरेंद्र, कीर्ति व जितेंद्र चुने गए कॉप ऑफ द मंथ
09-Nov-2021 5:54 PM
राजीव, सुरेंद्र, कीर्ति व जितेंद्र चुने गए कॉप ऑफ द मंथ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 9 नवंबर।
माह अक्टूबर में कॉप ऑफ द मंथ के लिए सहायक उप निरीक्षक(अ) राजीव कुमार गुप्ता पुलिस अधीक्षक कार्यालय कोरिया, प्रधान आरक्षक सुरेंद्र गुप्ता प्रभारी सायबर सेल, कीर्ति तिवारी प्रभारी परिवार परामर्श केंद्र एवं आरक्षक जितेंद्र ठाकुर थाना मनेन्द्रगढ़ को चुना गया है ।

ज्ञात हो कि पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा जिले  में प्रत्येक माह उल्लेखनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित करने के लिए कॉप ऑफ द मंथ की योजना शुरू की गई हैं। चुने गए कर्मचारियों को नगद इनाम व प्रशंसा पत्र के साथ ही उनकी फोटो पुलिस अधीक्षक कार्यालय सहित सभी थाना के नोटिस बोर्ड पर पूरे माह के लिए लगा रहेगा।

सहायक उप निरीक्षक(अ) राजीव कुमार गुप्ता, प्रभारी ओएम एवं शिकायत शाखा, पुलिस अधीक्षक कार्यालय को डीएसआर, सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम आदि में निरन्तर मॉनिटरिंग एवं उत्कृष्ट कार्यालयीन कार्य हेतु कॉप आफ द मंथ चुना गया है। इस हेतु सोशल मीडिया के सतत निगरानी हेतु एसपी संतोष कुमार सिंह ने सेल का गठन भी किया है साथ ही विगत कुछ दिनों में सोशल मीडिया में अवांछनीय टिप्पणी/पोस्ट करने वालों पर कड़ी कार्रवाई भी की गई है।

कॉप ऑफ द मंथ की श्रृंखला में एसपी संतोष सिंह द्वारा प्रधान आरक्षक सुरेन्द्र गुप्ता प्रभारी सायबर सेल/सीसीटीएनएस बैकुण्ठपुर को पिछले माह लगभग 150 से ज्यादा की गुम एवं चोरी हुए मोबाईल को रिकवर कर लौटाने में अहम भूमिका निभाई है एवं महिला प्रधान आरक्षक कीर्ति तिवारी प्रभारी परिवार परामर्श केंद्र बैकुण्ठपुर ने अक्टूबर के 25 प्रकरणों में से 17 प्रकरणों में आपसी समझौता करवाकर उनके घरों को टूटने से बचाया है, इस हेतु इन्हें कॉप ऑफ द मंथ चुना गया है।

आरक्षक जितेंद्र ठाकुर थाना मनेन्द्रगढ़ द्वारा निजात अभियान के तहत नशे के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए अवैध शराब परिवहन करते पाये जाने से वाहन क्रमांक एमपी-65 बीबी-0589 में जनकपुर, मनेन्द्रगढ़ मार्ग से होते हुये अवैध शराब रखकर आने वाले वाहन सहित 360 लीटर अंग्रेजी शराब कुल कीमत 2,60,000 रूपये एवं वाहन 12,00,000 रूपये कुल कीमत 14,60,000 रूपये को जब्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मामले में अवैध शराब मय वाहन जब्त कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। इसके अतिरिक्त पूर्व में आरक्षक की मुखबिरी से अवैध शराब परिवहन एवं बिक्री करने वाले का पकड़ कर कार्रवाई की गई है। जिससे अवैध नशे के कारोबार में अंकुश लगाने की श्रृंखला में कोरिया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।  इनका मनोबल बढ़ाने उत्साहवर्धन के लिए इन्हें इस माह कॉप आफ द मंथ में स्थान दिया गया है ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news