कोरिया

रायपुर से सीमेंट लेकर आ रहा ट्रक पलटा, कोई हताहत नहीं
10-Nov-2021 6:54 PM
रायपुर से सीमेंट लेकर आ रहा ट्रक पलटा, कोई हताहत नहीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया) 10 नवंबर।
बैकुंठपुर से बिलासपुर मार्ग पर्र िस्थत धनुहर नाले पास गत दिवस सीमेंट से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। चालक व क्लीनर सुरक्षित बच निकले।

ज्ञात हो कि धनुहर नाले पर बनी इस पुलिया में साल भर मे 50 से ज्यादा ट्रक पलट जाते है, अभी तक इस पुल के नव निर्माण को लेकर पहल शुरू नहीं हो सकी है।

जानकारी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त वाहन रायपुर से सीमेंट लेकर बैकुंठपुर की ओर आ रहा था। गौरतलब है कि बैकुंठपुर से बिलासपुर मार्ग पर शहर से लगभग 10 किमी की दुरी पर ग्राम मनसुख से पहले पडऩे वाले धनुहर नाले में आये दिन भारी वाहन अनियंत्रित होकर पलटते रहते है। अब तक धनुहर नाले के पास दर्जनों बार भारी वाहन अनियंत्रित होकर पलट चुके है लेकिन गंभीर हादसा हमेशा ही टलता रहा। सिर्फ वाहन ही अनियंत्रित होकर पलटता क्योंकि उक्त नाले के बाद दोनों ओर चढ़ान है। एक ओर नाले के बाद अचानक मोड़ के बाद चढ़ान पड़ता है अक्सर इसी जगह पर भारी ट्रक अनियंत्रित होकर पलटते रहते है। राहत की बात यह है कि इस स्थल पर अब तक एक भी यात्री बस दुर्घटना का शिकार नही हुआ है सिर्फ लोडेट ट्रक ही दुर्घटना का शिकार होते रहे है। लगातार कई घटनाओं के बाद प्रशासन का ध्यान धनुहर नाले के छोटी पुलिया के कारण बढती जा रही दुर्घटनों से सबक लिया और उक्त नाले में उच्च स्तरीय पुल की स्वीकृति मिल गयी है। जहां जल्द ही उच्च स्तरीय पुल का निर्माण कराया जायेगा। जिसके बाद ही यहॉ पर आये दिन होने वाली हादसों पर रोक लग सकता है।

बरसात में पुलिया से उपर से पानी का बहाव
धनुहर नाला में रपटा सह पुलिया का निर्माण वर्षो पूर्व कराया गया था। बैकुंठपुर ओर से जाने के दौरान तेज ढाल है तथा पुलिया के पास अचानक मोड़ फिर पुलिया है। यह स्थल बडी वाहनों के लिए बेहद खतरनाक है, इस स्थल पर सावधानी नही बरती तो दुर्घटना होना निश्चित है। वही ज्यादातर लोडेड वाहन पुलिया के बाद मोड के बाद चढाव पर पिकप नही बना पाने के कारण अनियंत्रित होकर पलटती रहती है। वही रपटा सह पुलया के दोनों ओर रेलिंग अब तक नही बनाया जा सका है। वही बरसात के दौरान तब अधिक बारिश होती है तब पुलिस के उपर से पानी का बहाव होना शुरू हो जाता है, जिससे कि आवागमन कुछ घंटों के लिए बाधित हो जाता है। उच्च स्तरीय पुल बन जाने के बाद यहां पर होने वाली परेशानी दूर हो जायेगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news