कोरिया

आईजी-कलेक्टर ने जामपारा उर्पाजन केन्द्र पहुंच कर धान खरीदी का किया शुभारंभ
01-Dec-2021 7:23 PM
आईजी-कलेक्टर ने जामपारा उर्पाजन केन्द्र पहुंच कर धान खरीदी का किया शुभारंभ

किसानों को मिठाई के साथ पहनाया गमछा, धान खरीदी हुई शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बैकुंठपुर (कोरिया), 1 दिसंबर। कोरिया जिले में 1 दिसंबर से किसानो से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की शुरूआत हो गयी। सरगुजा संभाग के आईजी के साथ कलेक्टर, एसपी, सीईओ की उपस्थिति में बैकुंठपुर के जामपारा में धान खरीदी की शुरूआत की गई। इस अवसर पर किसानों को गमछा और मिठाई खिलाई गई।

कोरिया जिले भर के किसानों ने अपने क्षेत्र के समितियो में धान विक्रय करने के लिए धान लेकर पहुंचे और अपना धान विक्रय किया। खरीफ वर्ष  2021-22 में खरीदी के पहले दिन सरगुजा संभाग के आईजी और कलेक्टर, एसपी जिला पंचायत सीईओ के द्वारा धान खरीदी केंद्रों की व्यवस्था देखने के लिए पहुंचे। जामपारा में पहले दिन 20 लघु किसानों से 554 क्विंटल धान खरीदी का टोकन काटा गया है।

जानकारी के अनुसार कोरिया जिले में इस बार 7 नए उपार्जन केंद्र बनाये जाने के साथ ही कुल 40 उपार्जन केन्द्र हो गये है जिनके माध्यम से धान खरीदी की जा रही है। इस वर्ष समय पर मानूसनी बारिश होने के कारण धान की फसल खरीदी के एक माह पूर्व अक्टूबर महीने से ही धान की कटाई का कार्य शुरू हो गया था और नवम्बर महीने तक  80 प्रतिशत से अधिक क्षेत्रों में धान की कटाई का कार्य पूरा कर लिया गया। कटाई के साथ-साथ धान की मिसाई का कार्य भी चलता रहा।

 बड़े किसानों व मध्यम किसानों द्वारा धान कटाई कर थ्रेसर से धान की मिसाई कार्य पूरा किया गया, जिसके चलते धान खरीदी के पहले ही दिन बैकुण्ठपुर जनपद क्षेत्र के कई समितियों में  भारी संख्या में किसान धान विक्रय करने के लिए पहॅुॅच वही धान विक्रय करने के लिए किसानों के द्वारा टोकन करने की शुरूआत होने के साथ ही टोकन कराने के लिए समितियों में पहुॅच कर कतार लगाकर टोकन कटाना शुरू कर दिये ताकि वे अपना धान समितियों में विक्रय कर सके।

 विभिन्न संस्थाओं को बारदाने जमा करने के निर्देश

जिले के विभिन्न समितियों के माध्यम से 1 दिसंबर से धान खरीदी की शुरूआत हो गयी है, लेकिन बीते वर्ष की तरह इस वर्ष भी बारदानें की कमी से समितियों को जूझना पड़ रहा है। बारदानों की कमी से धान खरीदी प्रभावित हो सकती है। इसकी जानकारी कलेक्टर कोरिया को होने के बाद कलेक्टर ने शिक्षा विभाग, आदिवासी विकास विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियो पत्र जारी कर निर्देश दिया है कि वारदाने वापस कराये जाये।

जानकारी के अनुसार स्कूलों में मध्यान्ह भोजन हेतु प्रतिमाह चावल उचित मूल्य दुकान से प्रदाय किया जाता है, इसी तरह आंगनबाड़ी केंद्र तथा जिले के विभिन्न छात्रावास व आश्रमों में उचित मूल्य दुकान द्वारा चावल प्रदाय किया जाता है। चावल उठाव करने के बाद जब चावल की बोरी खाली होती है, तब उसे उचित मूल्य दुकान को वापस करना होता होता है लेकिन विद्यालयों आंगनबाड़ी केंद्र तथा आश्रम छात्रावासों से जिम्मेदारों के द्वारा खाली बारदाने को उचित मूल्य दुकान को वापस नहीं करते हंै। कई विद्यालय व छात्रावास प्रभारियों द्वारा खाली बारदाने को अपने घर के उपयोग में ले जाते हंै तथा विक्रय भी कर देते रहे है।  जिसे लेकर कलेक्टर कोरिया ने उक्त सभी विभाग के जिला अधिकारियों को पत्र लिखकर वारदाने उचित मूल्य दुकान को लौटाने के निर्देश जारी किये है, ताकि 1 दिसंबर से शुरू हुई धान खरीदी केंद्रों में वारदाने की कमी से धान खरीदी प्रभावित न हो।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news