कोरिया

लाहिड़ी महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं की स्वास्थ्य जांच
06-Dec-2021 6:11 PM
लाहिड़ी महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं की स्वास्थ्य जांच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरमिरी, 6 दिसंबर।
शासकीय लाहिड़ी स्नातकोत्तर महाविद्यालय चिरमिरी के युथ रेड क्रास क्लब के तत्वाधान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ा बाजार चिरमिरी के सौजन्य से छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

इस अवसर पर डॉ. पी. के. रोहन एम.डी. मेडीसीन एवं ईएन.टी विशेषज्ञ, डॉ. शालिनी सोनी और उनके सहायक वीरेंद्र साव, धर्मेंद्र, नूतन, राधा सिह, यूनुस एवं बिजेन्द्र खटकर की टीम के दवारा महाविद्यालय के लगभग तीन सौ छात्र-छात्राओं का नेत्र परीक्षण, ब्लड ग्रुप टेस्ट, बी.पी. टेस्ट एवं सामान्य परीक्षण करके उन्हें आवश्यक दवाएं नि: शुल्क में वितरित किया गया।

स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में महाविद्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का भी स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। कोरोना से बचाव के संबंध में जानकारियां दी गई एवं सभी छात्र-छात्राओं को टीकाकरण करवाने के लिए प्रेरित किया गया। रेड कॉस प्रभारी विजय कुमार लहरे द्वारा चिकित्सकों डॉ. पी. के. रोहण एवं डॉ. शालिनी सोनी का महाविद्यालय में स्वागत किया गया। साथ ही स्वास्थय परीक्षण शिविर के उद्देश्य पर प्रकाश डाला गया।

इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. आरती तिवारी ने कहा कि आज स्वस्थ रहना एक चुनौती है, हम सबको अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना चाहिए। ऐसे स्वास्थ्य परीक्षण शिविर महाविद्यालय के लिए जरूरी है।

स्वास्थ्य परीक्षण शिविर को सफल बनाने में डॉ. रजनी सेठिया , डॉ. राम किंकर पाण्डे,  डॉ. आराधना गोस्वामी, रश्मिता खूटिया, रिचा श्रीवास्तव, आयुषी राय, लक्ष्मी, मंजू राही, मोहिनी राठौर, फयाजुल मुस्तफा, मंजीत सिंह, आकृति तिवारी, अनुराधा सहारिया, राम नारायन पनिका, डॉ. उमा शंकर मिश्रा, विकास खटिक, विजय बघेल, भागवत प्रसाद जांगड़े, एवं महाविद्यालय के कार्यालयीन स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news