कोरिया

भरतपुर सोनहत विस को मिली 2 करोड़
11-Jan-2022 5:00 PM
भरतपुर सोनहत विस को मिली 2 करोड़

28 लाख के विकास कार्यों की सौगात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 11 जनवरी।
सविप्रा उपाध्यक्ष एवं विधायक  गुलाब कमरो के द्वारा विधानसभा क्षेत्र में निरंतर विकास कार्यों की सौगात दिलाई जा रही है। सोमवार को विधायक ने 6 करोड़ 39 लाख के विकास कार्यों का वर्चुअल भूमि पूजन किया था वहीं अगले दिन मंगलवार को पुन: विधानसभा क्षेत्र में बहुप्रतीक्षित विकास कार्य हेतु 2 करोड़ 28 लाख की मंजूरी विधायक ने दिलाई है।

जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत साल्ही में मुख्यमंत्री ग्राम गौरव पथ योजनांतर्गत महावीर के घर से रामबरन के घर तक सीसी सडक़ सह नाली निर्माण कार्य हेतु 78 लाख 40 हजार की स्वीकृति मिली है। इसी प्रकार वनवासी कल्याण आश्रम से अगरियापारा लालपुर पहुँच मार्ग कार्य हेतु 49 लाख 77 हजार मंजूर किए गए हैं। विकास के अनुक्रम में रोझी अटल चौक से बियारपारा पहुँच मार्ग कार्य हेतु 49 लाख 92 हजार के अलावा मुख्य सडक़ से छट्टनपारा बस्ती पहुँच मार्ग कार्य 49 लाख 98 हजार की स्वीकृति मिली है। विधानसभा क्षेत्र में लगातार विकास कार्यों की स्वीकृति मिलने पर विधायक ने मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष एवं पंचायत मंत्री का क्षेत्रवासियों की ओर से आभार व्यक्त किया है।

विधायक गुलाब कमरो ने बताया कि क्षेत्र के सभी बहुप्रतीक्षित कार्यो को पूरा कराने लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। आगामी बजट में भी बहुत से कार्यों को मंजूरी मिलने की संभावना है। 15 साल की पूर्व सरकार ने आम जन मानस के हित में ग्रामीण अंचलों  को ठगने का काम किया था।

लेकिन भूपेश बघेल की सरकार ने सडक़, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा, संस्कृति एवं पर्यटन क्षेत्र में विकास कार्य के साथ नवीन पंचायतों में धान खरीदी केंद्र, सहकारी समिति, हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी से लेकर कॉलेज बनाए जा रहे हैं। वहीं जाति, निवास से लेकर वन अधिकार पट्टा तक के लिए अभियान चला कर लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news