कोरिया

केवी चिरमिरी ने किया राष्ट्रीय युवा दिवस का ऑनलाइन आयोजन
16-Jan-2022 6:56 PM
केवी चिरमिरी ने किया राष्ट्रीय युवा दिवस का ऑनलाइन आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरमिरी, 16 जनवरी।
केन्द्रीय विद्यालय चिरमिरी में एक भारत श्रेष्ठ भारत के तत्वाधान में स्वामी विवेकानंद जी की 159वीं जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में गूगल मीट के माध्यम से ऑनलाइन मनाई गई। उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य जेके खाखा ने की। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता व विशिष्ट अतिथि के रूप में लाहिड़ी महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ राम किंकर पांडेय वर्चुअल उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना सभा के माध्यम से स्वामी जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर की गई। प्राचार्य श्री खाखा ने   स्वामी विवेकानंद जी के जीवन दर्शन व शिक्षाओं के बारे में विद्यार्थियों को अवगत कराया। एवं उन्होंने अपने उद्धबोधन में कहा कि स्वामी जी की प्रतिभा का लोहा सम्पूर्ण विश्व ने माना।

कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता डॉ पाण्डेय ने कहा की स्वामी विवेकानंद जी के उद्बोधन आज भी उतने ही महत्वपूर्ण है उनके विचार व कहे गए कथन आज भी युवाओं में चरित्र निर्माण और आत्मविश्वास भरने का कार्य सतत् करेंगे। इस पूरे कार्यक्रम की संचालिका व सीसीए प्रभारी डॉ विनीता पाण्डेय ने कहा कि शिकागो विश्व धर्म संसद में स्वामी विवेकानंद जी ने भारतीय संस्कृति का परचम संपूर्ण विश्व में लहराया। कार्यक्रम में छात्रा स्निग्धा दाना व गार्गी पाण्डेय आदि ने अपनी-अपनी प्रस्तुतियाँ दीं। कार्यक्रम में संगीत शिक्षिका सुश्री भुवनेश्वरी नागवंशी, शालिनी सिंह, अखिलेश कंडारिया, जितेंद मिश्रा, मनोहर साहू समेत सभी विद्यार्थी व शिक्षक-शिक्षिकाएँ वर्चुअल उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news