कोरिया

एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने फूंका योगी का पुतला
18-Jan-2022 4:59 PM
एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने फूंका योगी का पुतला

मुख्यमंत्री पर दुर्भावनावश की गई एफआईआर - नीरज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 18 जनवरी।
प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर उत्तरप्रदेश के नोएडा में हुई एफआईआर के विरोध में एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडये के नेतृत्व में शहर के गांधी चौक में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं द्वारा उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंका गया। इस दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं द्वारा उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।

पुतला दहन के दौरान एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय ने कहा कि गरीब, शोषित वर्ग एवं किसानों की बुलंद आवाज छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा किए गए एफआईआर से यह प्रतीत होता है कि उत्तरप्रदेश में योगी आदित्यनाथ की कुर्सी खिसकने वाली है। उत्तरप्रदेश में जाकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने योगी सरकार के किसान विरोधी नीतियों को उजागर किया है। उत्तरप्रदेश में कांग्रेस के बढ़ते जनाधार को देखते हुए योगी सरकार द्वारा दुर्भावनावश एफआईआर की कार्रवाई की गई है। इस दौरान पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राजकुमार केशरवानी, हफीज मेमन, स्वप्निल सिन्हा, राजा पांडेय, गुलाम हैदर, रामायण तिवारी, कासिम अंसारी, दिव्यम पांडेय, आसिफ हुसैन, धर्मेंद्र वर्मा, यश ताम्रकार, मेहुल यादव, अमन नेताम समेत एनएसयूआई कार्यकर्ता मौजूद थे।

योगी को पहले ही भेज दिया गया घर
एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय ने कहा कि अयोध्या से चुनाव लडऩे की बाते करने वाले उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री को भारतीय जनता पार्टी ने अयोध्या से चुनाव न लड़वाकर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ को गोरखपुर से चुनाव लड़ाते हुए पहले ही उन्हें घर भेज दिया है। 10 मार्च को योगी आदित्यनाथ घर बैठ जाएंगे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news