कोरिया

चुनाव सामग्री वितरण में कई घंटे बाद पहुंचे अफसर
19-Jan-2022 4:49 PM
चुनाव सामग्री वितरण में कई घंटे बाद पहुंचे अफसर

20 जनवरी को है त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का मतदान और परिणाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया) 19 जनवरी।
त्रिस्तरीय पंचायत आम एवं उप निर्वाचन 2022 के लिए मतदान दलों को सामग्री वितरण में लापरवाही देखने को मिली। जनपद पंचायत बैकुंठुपर के कार्यालय के बाद 9 बजे से कर्मचारी पहुंच गए, वहीं 10 बजे तक कार्यालय का ताला नहीं खुल सका, राजस्व और जनपद के अधिकारी 10.30 बजे पहुंचे जबकि सभी सामग्री लेकर 10 बजे रवाना हो जाना चाहिए था, जो विलंब होने के कारण 1 बज गया। वहीं मौके पर पहुंचे अधिकारियों से कर्मचारियों नें जवाब मांगा तो बिना कुछ बोले अंदर चले गए।

जानकारी के अनुसार विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के ग्राम पंचायत ग्राम पंचायत फूलपुर के 10 वार्डों, बिशुनपुर के 10 वार्डों एवं कंचनपुर के 18 वार्डो में आम निर्वाचन एवं 6 सरपंच तथा 88 पंचों के लिए उपनिर्वाचन होना है। जारी त्रिस्तरीय पंचायत आम एवं उप निर्वाचन 2022 में 4 जनवरी को नाम निर्देशन वापसी के दिन 55 पंच निर्विरोध चुने जा चुके है। बैकुंठपुर में 3, खडगवां मेंं 1, भरतपुर में 1 और सोनहत में 1 सरपंच के पद पर चुनाव के लिए 20 जनवरी को मतदान होगा।  इसके अलावा बैकुुंठपुर में 67 पंच, मनेन्द्रगढ में 6, खडगवां में 7, भरतपुर में 6 और सोनहत में 5 पंच के पदों पर चुनाव के लिए मतदान होगा। जिसके लिए जिनकी ड्यूटी मतदान दल में लगाई गई थी उन्हें 19 जनवरी को 9 बजे जनपद पंचायत के कार्यालय में उपस्थित होने का आदेश जारी किया गया था, 10 बजे तक उन्हें सामग्री लेकर रवाना हो जाना था, परन्तु चुनाव जैसे काम में जनपद पंचायत में बड़ी लापरवाही देखी गई। 10 बजे तक जनपद पंचायत कार्यालय में ताला लगा रहा, वहीं 11 बजे कर्मचारियों के लिए टैंट लगाने का काम शुरू हुआ, वहीं 10.30 बजे राजस्व अधिकारी और जनपद के अधिकारी पहुंचें तो कर्मचारियों ने सवाल जवाब करना शुरू किया, वहीं जनपद के मुख्य बाबू 10 बजकर 25 मिनट पर पहुंचें, जिसके पर उपस्थित कर्मचारियों ने कहा कि बारात आ चुकी है घराती अभी पहुंच रहे है। जिसके बाद किस कर्मचारी की तैनाती कहां की गई है इसकी सूची चस्पा की गई और फिर मतदान दलों को सामग्री वितरण का काम शुरू हुआ, जो दल 10 बजे रवाना हो जाना थे वो 1 बजे तक वहीं डटे रहे।

शुष्क दिवस घोषित
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने त्रिस्तरीय पंचायत आम एवं उप निर्वाचन 2022 के लिए मतदान समाप्ति हेतु निर्धारित समय से 48 घंटे पूर्व अर्थात 18 जनवरी 2022 से 20 जनवरी 2022 को मतदान समाप्ति तक शुष्क दिवस घोषित किया है।  निर्वाचन क्षेत्र में स्थित समस्त देशी मदिरा एवं विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानों, होटल बार, क्लब आदि  बंद रखने हेतु आदेश जारी कर ‘‘शुष्क दिवस‘‘ घोषित किया है। उक्त मतदान अवधि में मदिरा का सम्पूर्ण संव्यवहार प्रतिबंधित रहेगा।

मतदान दिवस पर सार्वजनिक अवकाश घोषित
छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग, रायपुर द्वारा जारी त्रिस्तरीय पंचायत आम एवं उप निर्वाचन 2021- 2022 के लिए गुरुवार 20 जनवरी 2022  को मतदान कराया जाएगा। जिले के सम्बंधित निर्वाचन क्षेत्रों के लिए एवं जहां निर्विरोध निर्वाचन की स्थिति है वहां छोडक़र राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में स्थित शासकीय संस्थानों व कार्यालयों के लिए 20 जनवरी गुरुवार को मतदान के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।

श्रमिकों व कर्मचारियों को अवकाश
उपजिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार त्रिस्तरीय पंचायत आम एवं उप निर्वाचन 2021-22 के संबंधित क्षेत्रों में मतदान दिवस 20 जनवरी 2022 को क्षेत्रांतर्गत समस्त कारखानों, स्थापनाओं में कारखाना अधिनियम 1948 एवं दुकान तथा स्थापना अधिनियम 1958 के अंतर्गत आते है वहां कार्यरत श्रमिक, कर्मचारियों के लिए मतदान करने हेतु 20 जनवरी 2022 गुरुवार को अवकाश घोषित किया गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news