कोरिया

पार्क क्षेत्र में ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है काम, जेसीबी से काम पर रोक लगाने की कर रहे हैं मांग
31-Jan-2022 6:02 PM
पार्क क्षेत्र में ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है काम, जेसीबी से काम पर रोक लगाने की कर रहे हैं मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बैकुंठपुर (कोरिया), 31 जनवरी। कोरिया जिले में गुरू घासीदास राष्ट्रीय उद्यान मेें जेसीबी से काम का विरोध हो रहा है, ग्रामीणों का कहना है कि पार्क क्षेत्र में मशीनों से काम करवाया जा रहा है, जबकि ग्रामीणों के पास कोई काम नहंी है, उन्हें काम की तलाश में यहां वहां भटकना पड़ रहा है, ग्रामीणों नें राष्ट्रीय उद्यान मेें मजदूरों के काम की मांग की है। दूसरी ओर जिला खनिज न्यास मद से पार्क क्षेत्र में जारी किए गए करोडों रूपए के काम में ठेकेदारों की संलिप्तता पर भी ग्रामीणों ने सवाल उठाए है।

इस संबंध में डीएमएफ के नोडल अधिकारी प्रशांत कुशवाहा का कहना है कि डीएमएफ के तहत स्वीकृत कार्यो को लेकर जांच की जाएगी कि कार्यो में ठेकेदार की संलिप्तता की जांच की जाएगी, मजदूरों को काम मिलना चाहिए, यह भी तय किया जाएगा।

जानकारी के अनुसार गुरू घासीदास राष्ट्रीय उद्यान जो अब टाईगर रिजर्व हो गया है। इन दिनों कई वन मार्ग की सडक़ों के साथ पुल पुलिया, बांध, तालाब निर्माण का काम जारी है। परन्तु कार्य जेसीबी से करवाया जा रहा है, पार्क क्षेत्र में पार्क अधिकारियों के द्वारा नियम विरूद्ध तरीके से कार्य कराया जा रहा है जिसे लेकर क्षेत्र के ग्रामीणों में नाराजगी है। ग्रामीणों का कहना है कि जनकपुर परिक्षेत्र मे ंतालाब व बांध निर्माण कार्य हो रहा है, ग्राम च्यूल, लावाहारी और अख्तवार के ग्रामीणों के पास कोई काम नहीं है।

 सोशल मीडिया मे जेसीबी से हो रहे कार्य का वीडियो पोस्ट कर बताया कि मजदूर काम के लिए दर दर भटक रहे है। उन्होनें वहां के जनप्रतिनिधियों से काम की मांग की है। पार्क क्षेत्र में करोडों के कार्य कराये जा है जिसमें क्षेत्र के मजदूरों को कार्य नही मिल रहा है। ठेकेदार द्वारा अपने मजदूरों से कार्य कराये जा रहे है जिसे लेकर क्षेत्र के कई मजदूरो को काम नही मिल रहा है ठेकेदार द्वारा अपने हिसाब से मजदूरों को काम पर रखा गया है। क्षेत्र के ग्रामीणों की शिकायत है कि करोडों के कई कार्य में क्षेत्र के गरीबों को काम नहीं मिल रहा है जबकि धान मिसाई पूरा करने के बाद मजदूरों को काम की जरूरत है। क्षेत्र में चल रहे कार्यो में काम नही मिलने के कारण मजदूर काम की तलाश में बाहर जाने की तैयारी कर रहे है।

यदि क्षेत्र के ग्रामीणों को अपने ही क्षेत्र में काम मिल जाये तो उन्हे बाहर पलायन होने की जरूरत नहीं पडेगी। इस गंभीर विषय पर अधिकारियों को संज्ञान लेकर उचित कार्यवाही करने की जरूरत है।

डीएमएफ के कार्यो में ठेकेदारी

जानकारी के अनुसार डीएमएफ से करोडों रूपये के कार्य गुरू घासीदास राष्ट्रीय उद्यान में कराए जा रहे है वह भी विभागीय अधिकारियों द्वारा स्वीकृत  कार्य को ठेकेदार के माध्यम से कराया जा रहा है। ठेकेदार द्वारा नियम विरूद्ध तरीके से कार्य को अंजाम दिया जा रहा है वही कार्य में गुणवत्ता का भी ध्यान नही रखा जा रहा है। जंगल क्षेत्र में चल रहे विभिन्न कार्यो का निरीक्षण करने के लिए जिम्मेदार अधिकारी भी नही पहुंच रहे है। जिसका ग्रामीण विरोध कर रहे है। उनका कहना है कि ठेकेदार मनमानी काम कर रहे है। कोई देखने वाला नहीं है।

फर्जी बिल भुगतान की रहती है शिकायत

पार्क क्षेत्र में चाहे खनिज न्यास मद या विभागीय कार्य यहां मतदूरों के नाम पर फर्जीवाडा होने की बात ग्रामीण बताते है। इसके पूर्व कई कार्य पार्क क्षेत्र में कराये गये जिसमें फर्जी तरीके से मस्टर रोल भरकर मजदूरी की राशि निकाले जाने की शिकायत रही है। इस बार भी यही संभावना लग रही है कि ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य सें संबंधित फर्जी बिल व्हाउचर लगाकर फर्जीवाडा किया जा सकता है। जिस पर जिला प्रशासन को कड़ी नजर बनाए जाने की जरूरत है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news