कोरिया

एमपी से आए सुपारी किलर 2 साथी संग गिरफ्तार
01-Feb-2022 2:08 PM
एमपी से आए सुपारी किलर 2 साथी संग गिरफ्तार

कट्टा, कारतूस और चाकू बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 1 फरवरी ।
पुलिस ने सुपारी किलर सहित उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी कट्टा और चाकू के साथ कोरिया जिले के नागपुर में हत्या करने जैतहरी (मप्र) से आए थे, लेकिन भीड़भाड़ होने की वजह से वे अपने मंसूबों में सफल नहीं हो सके और पुलिस के हत्थे चढ़ गए।

पुलिस अधीक्षक कोरिया प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मनेंद्रगढ़ पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति बिना नंबर के मोटरसाइकिल पर कोरिया जिले के नागपुर से होते हुए मनेंद्रगढ़ की ओर आ रहे हैं, साथ में अवैध हथियार भी रखे हुए हैं।

सूचना पर पुलिस अफसरों के मार्गदर्शन में आरोपियों के चिन्हांकन, घेराबंदी व धर-पकड़ की कार्रवाई के लिए पुलिस की 3 पार्टियां तैयार की गईं। संपूर्ण कार्रवाई पुलिस अधीक्षक की मॉनीटरिंग में की गई। वे लगातार टीमों के संपर्क में थे। जैसे ही हथियार बंद आरोपी मनेंद्रगढ़ शहर में दाखिल हुए उन्हें योजनाबद्ध तरीके से पीडब्ल्यूडी तिराहा के पास घेराबंदी कर पकड़ा गया। मौके पर ही आरोपियों के पास से 2 कट्टा व जिंदा कारतूस तथा चाकू बरामद किया।

पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम क्रमश: राहुल सोनी (24) वार्ड नं. 9 जैतहरी जिला अनूपपुर (मप्र), अरूण राठौर (23) भगतबांध अनूपपुर (मप्र) तथा रोहित बसोर (20) जमुना कॉलरी थाना भालूमाड़ा अनूपपुर (मप्र) बताया।
आरोपी राहुल सोनी ने पूछताछ के दौरान बताया कि पूर्व में नागपुर के लक्की मिश्रा के साथ उसका विवाद था। उसने बताया कि वह काफी दिनों से उसकी हत्या करने की फिराक में था। रविवार को उसने अपने साथी अरूण राठौर एवं रोहित बसोर के साथ मिलकर नागपुर निवासी लक्की मिश्रा की हत्या करने की योजना बनाई तथा अपनी पल्सर मोटरसाइकिल से तीनों नागपुर गए। योजनानुसार लक्की मिश्रा के घर के पास काफी देर इंतजार किए व वहां उपस्थित बच्चों के माध्यम से उसको बुलाने का प्रयास किया, लेकिन काफी भीड़भाड़ होने से घटना कारित करना संभव नहीं हो पाया। इसके बाद किसी और दिन मौका पाकर हत्या करेंगे सोचकर वापस अनूपपुर लौटने लगे और रास्ते में पुलिस के हत्थे चढ़ गए।

आरोपी राहुल सोनी ने बताया कि जिला उमरिया मानपुर में भी सुपारी लेकर व्यापारी की हत्या करने का प्रयास सहित लगभग 20 से अधिक मामले उस पर दर्ज है। वर्तमान में थाना जैतहरी में भी लूट की एक घटना को उसके द्वारा अंजाम दिया गया है। पूछताछ के उपरांत आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news