कोरिया

कोरोना केस कम, जिले में 50 फीसदी उपस्थिति के साथ स्कूल खोलने के आदेश
01-Feb-2022 8:37 PM
कोरोना केस कम, जिले में 50 फीसदी उपस्थिति के साथ स्कूल खोलने के आदेश

प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक स्तर की कक्षाएं नहीं खुलेंगी

बैकुंठपुर, (कोरिया), 1 फरवरी। कोरिया में कोरोना संक्रमण दर कम होने के साथ बंद स्कूलों को 50 फीसदी उपस्थिति के साथ खोलने के आदेश जिला प्रशासन ने दे दिये हैं। इस दौरान सिर्फ कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यालय ही खोले जा सकेंगे, फिलहाल प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक स्तर की कक्षाएं खोलने को लेकर आदेश जारी नहीं किये गये हंै।

कलेक्टर ने जिले के सोनहत, केल्हारी तथा भरतपुर अनुविभाग को छोडक़र शेष खडग़वां, बैकुण्ठपुर, चिरमिरी तथा मनेंद्रगढ़ के सभी स्कूलों को कोरोना के बढ़ते प्रभाव के कारण बंद करने के आदेश जारी किये थे। अब संक्रमण दर कम होने पर खोलने के आदेश जारी कर दिये है, लेकिन 31 जनवरी को विद्यालयों में उपस्थिति बेहद कम रही।

अगले महीने मार्च में बोर्ड परीक्षा का आयोजन होना है, ऐसे समय में स्कूल खोलने का आदेश विद्यार्थियों के हित में होगा, लेकिन कई विद्यार्थियों को स्कूल खोले जाने की जानकारी न होने के कारण 1 फरवरी को भी कई हाई व हायर सेकेण्डरी विद्यालयों में विद्यार्थियों की उपस्थिति कम रही, लेकिन विद्यालय खुलने की जानकारी होने के साथ ही हाई व हायर सेकेण्डरी विद्यालयों में विद्यार्थियों की उपस्थिति बढऩी शुरू हो जाएगी और शिक्षकों को गंभीरता से अधूरे कोर्स को पूरा करने की जिम्मेदारी होगी।

जानकारी के अनुसार जिले के कई स्कूलों में बोर्ड कक्षाओं के कोर्स अधूरे हैं, ऐसे में इस बार ऑफलाईन परीक्षा में विद्यार्थियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। जबकि बीते वर्ष कोरोना संक्रमण के चलते 10वीं बोर्ड की परीक्षा ही आयोजित नहीं हुई थी, वहीं 12वीं बोर्ड की परीक्षा ओपन बुक सिस्टम से घर बैठकर परीक्षा ली गयी थी, लेकिन इस बार पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बोर्ड की परीक्षा ऑफलाईन मोड में होना है, ऐसे में विद्यार्थियों को अच्छी तरह से तैयारी करने की जरूरत होगी।

परीक्षा की तैयारी के लिए विशेष कार्ययोजना
इस वर्ष बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा 40 दिनों की विशेष कार्ययोजना तैयार की गई है, जिस पर प्रत्येक विद्यालयों को पढ़ाई पर फोकस करते हुए निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति हेतु बोर्ड कक्षा के विद्यार्थियों को तैयारी कराये जाने की कार्ययोजना तैयार की गयी है और इसकी अधिकारियों द्वारा नियमित रूप से मॉनिटरिंग की जाएगी।

ऐसे समय में स्कूलों को खोलने से निश्चित रूप से विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा। क्योंकि इसके पूर्व कोरोना के चलते सभी विद्यार्थी अगली कक्षाओं में प्रोन्नत कर दिये गये थे, जिसके चलते बोर्ड के परीक्षार्थियों के लिए विशेष रूप से तैयारी कराये जाने की आवश्यकता पर विचार कर कार्ययोजना तैयार की गयी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news