कोरिया

सचिव के खिलाफ जांच व कार्रवाई की मांग
02-Feb-2022 3:52 PM
सचिव के खिलाफ जांच व कार्रवाई की मांग

सोनहत उपसरपंच की शिकायत पर एसडीएम ने जारी किया नोटिस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर, (कोरिया), 2 फरवरी।
कोरिया जिले के जनपद पंचायत सोनहत के सचिव के विरूद्ध एसडीएम के समक्ष ग्राम पंचायत के उप सरपंच राजेन्द्र साहू ने लिखित शिकायत करते हुए मांग की गयी है कि ग्राम पंचायत सचिव के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई करते हुए तत्काल ग्राम पंचायत से हटाने की मांग की गयी। शिकायत पर एसडीएम ने ग्राम पंचायत सचिव को नोटिस जारी किया।

मिली शिकायत के अनुसार ग्राम पंचायत सोनहत के उप सरपंच व अधिवक्ता राजेन्द्र साहू ने एसडीएम सोनहत को सौंपे अपने शिकायत पत्र में उल्लेख किया गया है कि ग्राम पंचायत सचिव पंचायत के पंचों को बिना सहमति में लिये व उनकी जानकारी के बिना ही पंचायत के कार्य कराया जा रहा है और पंचों की बिना सहमति के ही फर्जी तरीके से बिल बनाकर राशि आहरित कर लिया जाता है। शिकायत में उल्लेख किया गया कि पंचायत के सचिव अपनी मनमानी कर रहे है किसी भी कार्य को करने के पूर्व पंचों को किसी तरह की कोई जानकारी नहीं देते।

साथ ही शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया है कि सचिव द्वारा पंचायत की मासिक व साप्ताहिक बैठक भी नहीं ली जाती है। मनमानी पूर्वक कार्य कराये जाने को लेकर पंचों में भी रोष है। पंचों द्वारा किसी कार्य के संबंध में जानकारी मांगने पर किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दी जाती है। शिकायत में बताया गया कि सचिव पूर्व में जहां जहां भी रहे वहां गबन के मामले सामने आये है और इस तरह के मामले एसडीएम न्यायालय में लंबित है तथा कई वसूली के मामले भी शामिल है इसके बावजूद पहुंच के चलते सचिव पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। शिकायत मे मांग की गयी है कि शिकायत के तथ्यों की जांच कर सचिव के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई करते हुए सोनहत पंचायत से हटाये जाने की मॉग की गयी।

फर्जी बिल भुगतान की शिकायत
ग्राम पंचायत सोनहत के उप सरपंच ने सचिव पर वित्तीय गडबड़ी का आरोप लगाते हुए अपने शिकायत में उल्लेख किया गया है कि सचिव के द्वारा मनमानीपूर्वक कार्य करते हुए पंचायत की राशि में भ्रष्टाचार किया जा रहा है।
बताया गया कि सचिव द्वारा अपने गृह ग्राम के संतोष कुमार यादव के नाम पर फर्जी बिल भुगतान किया गया। जिसमें नाली सफाई  1150 मीटर सत्यप्रकाश के घर से प्रशांत के घर तक 98 हजार बिल, सीसी नाली एवं गाद निकासी कार्य 1150 मीटर नाली सफाई का कार्य नरेश गुप्ता के घर से मजार चौक तक 98 हजार बिल भुगतान कर चुका है। हाई स्कूल से थाना तक जेसीबी का भुगतान संतोष कुमार यादव के नाम से किया गया। सीसी सडक स्लैब निर्माण कार्य 750 मीटर  दो नग बाजार स्थल के पास  68 हजार रूपये  संतोष कुमार यादव के नाम भुगतान किया गया है जो कि फर्जी तरीके से बिल भुगतान किया गया। नाली सफाई में जेसीसी बचनू साहू कटगोडी का काम किया है और सचिव ने अपने  गृह ग्राम निवासी संतोष कुमार यादव का फर्जी बिल बनाया गया।

स्ट्रीट लाईट खरीदी में लाखों खर्च
ग्राम पंचायत सोनहत के सचिव के खिलाफ उप सरपंच ने कई तरह के भ्रष्ट्राचार के आरोप लगाये है, जिनमें ग्राम पंचायत सोनहत में सडक किनारे स्ट्रीट लाईट लगाने के लिए लाखों रूपये खर्च की गयी है और बल्ब लगाया गया है। इसके बावजूद मौके पर जाकर देखने पर ज्यादातर स्ट्रीट लाईट बंद ही रहते है। इस तरह लाखों रूपये स्ट्रीट लाईट के नाम पर खर्च कर दिये और रात में पंचायत में अंधेरा रहता है, वहीं बस स्टैंड में मनमानी ठेकेदारी से दुकान निर्माण कराये जाने की भी शिकायत है।

कई पंचायतों में गबन के आरोप
शिकायत में उल्लेख किया गया है कि सचिव पूर्व में जिस भी पंचायत में रहे वहां कई योजनाओं में गबन के आरोपी है और वसूली का प्रकरण एसडीएम न्यायालय में लंबित है जिस पर आरोपी सचिव के विरूद्ध किसी तरह की कोई कार्रवाई अब तक नहीं हुई है। इसके बावजूद गबन व वसूली के आरापों से घिरे सचिव को वित्तीय प्रभार दे दिया गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news