कोरिया

तत्कालीन सीईओ के खिलाफ फिर न्यायालय में पहुंचा मामला
02-Feb-2022 3:53 PM
तत्कालीन सीईओ के खिलाफ फिर न्यायालय में पहुंचा मामला

एक साल बीत जाने के बाद भी न्यायालय में पेश नहीं हो पाया चालान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 2 फरवरी।
कोरिया जिले के जनपद पंचायत सोनहत के तत्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी व एक अन्य व्यक्ति द्वारा मारपीट व गाली गलौज के मामले में कार्रवाई शीघ्र करने को लेकर जनपद पंचायत सोनहत मुख्यालय पीडि़त निवासी दिनेश कुमार सिंह ने अपने साथ पूर्व में हुई मारपीट व गाली गलौज के मामले में न्यायालय में परिवाद दायर किया था, जिस पर न्यायालय के आदेश पर आरोपियों के विरूद्ध अपराध दर्ज कर लिया गया, लेकिन इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई और न ही मामले की जॉच कर चालान न्यायालय में पेश किया गया, जिससे पीडित ने पुन: विशेष न्यायालय में आवेदन देकर उक्त मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी करने एवं चालान न्यायालय में प्रस्तुत करने के लिए आजाक  थाना प्रभारी को निर्देशित करने की मांग की गयी।  

इस संबंध में मिली शिकायत के अनुसार जिले के सोनहत निवासी दिनेश कुमार सिह आ. बहादुर सिंह (32) ने विशेष न्यायालय में आवेदन पेश कर बताया कि राजेश सिंह सेंगर तत्कालिन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सोनहत द्वारा उसके साथ 12 जनवरी  2021 को की गयी मारपीट व गाली गलौज के मामले को लेकर न्यायालय में परिवाद दायर किया गया था, जिस पर न्यायालय द्वारा गत 27 फरवरी 2021 को आदेश पारित करते हुए आजाक थाना बैकुंठपुर को विधि सम्मत कार्रवाई कर चालान प्रस्तुत करने के आदेश जारी किये गये थे। जिस पर आजाक थाना बैकुंठपुर में आरोपीगणों के विरूद्ध धारा 294, 323, 34, 341, 506 बी भादवि तथा एसटी, एससी एक्ट की धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया था, लेकिन आज तक उक्त मामले में जांच कर चालान न्यायालय में प्रस्तुत नहीं किया गया है और न ही आरोपीगणों की गिरफ्तारी ही हो पायी है। जिस पर पीडि़त आवेदक ने विवेचक पर  आरोपियों के प्रभावशाली होने के कारण बचाव करने का आरोप लगाते हुए विवेचक की स्थिति को भी संदेह के दायरे में होना बताया। पीडि़त ने  न्यायालय से मांग की है कि उक्त मामले की जांच कर आरोपियों की गिरफ्तारी किया जाये एवं शीघ्र ही चालान न्यायालय में प्रस्तुत किये जाने के लिए आदेशित करे ताकि लंबित मामले का शीघ्र निराकरण हो सके।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news