कोरिया

वनांचल में हुए 4 सिजेरियन प्रसव
03-Feb-2022 4:33 PM
वनांचल में हुए 4 सिजेरियन प्रसव

लोगों को मिलेंगी हर बुनियादी सुविधाएं-विधायक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 3 फरवरी।
कोरिया जिला मुख्यालय से डेढ़ सौ किलोमीटर दूर जनकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 31 दिसंबर से सिजेरियन सुविधा प्रारंभ हो गई है। इस सुविधा की शुरूआत होने से अब जनकपुर में महिलाओं को सिजेरियन प्रसव के लिए दूर जाना नहीं पड़ रहा है और उन्हें जनकपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ही यह सुविधा उपलब्ध हो रही है।

विधायक गुलाब कमरो के प्रयासों के बाद जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने की मंशा के अनुरूप सुदूर वनांचल क्षेत्र जनकपुर में लोगों को हर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में लगातार काम किया जा रहा है। बुधवार को जनकपुर एफआरयू में नियमित तौर पर सिजेरियन सेशन प्रसव सुविधा अंतर्गत 3 संस्थागत प्रसव कराए गए। बीएमओ डॉ. राजीव रमन और गायनकोलॉजिस्ट डॉ. अभ्या गुप्ता की देखरेख में स्वास्थ्य टीम ने सफलतापूर्वक प्रसव कराए गए।

जिला मुख्यालय से दूरस्थ विकासखंड में सिजेरियन सेक्शन प्रसव सुविधा मिलने से ग्रामीण क्षेत्रों में गर्भवती महिलाओं और उनके परिजनों को सहूलियत मिली है। सुदूर क्षेत्र में सुरक्षित संस्थगत प्रसव सुविधा से मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को भी नियंत्रण करने में मदद मिलेगी।

कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने भी इस सफलता पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जनकपुर की पूरी टीम को बधाई दी एवं आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में निरंतर प्रयास करने प्रोत्साहित किया।विधायक गुलाब कमरो का कहना है कि कांग्रेस की सरकार आने के बाद से लगातार व्यवस्थाएं और हालात बदले हैं। लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य, सडक़, बिजली, पानी जैसी हर तरह की बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने वे निरंतर प्रयासरत हैं और उनका प्रयास आगे भी जारी रहेगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news