कोरिया

टिकट तय करने नहीं आया, कार्यकर्ता मेरी प्राथमिकता-नितिन
15-Feb-2022 4:27 PM
टिकट तय करने नहीं आया, कार्यकर्ता मेरी प्राथमिकता-नितिन

भाजपाईयों की जमकर क्लास ली प्रदेश सह प्रभारी ने

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 15 फरवरी। प्
रदेश सह प्रभारी व बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने भाजपा के पार्टी पदाधिकारियों की जमकर क्लास ली, पहले दिन स्वगत की औपचारिकता के बाद कई पदाधिकारी से ना सिर्फ वन टू वन चर्चा की बल्कि बैठक में जमकर सवाल जवाब भी किए। तय है कि भाजपा अब चुनावी मोड में आ चुकी है, बीते 3 वर्षो में भाजपा ने क्या किया अब हिसाब मांगा जा रहा है। प्रदेश सह प्रभारी व बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने साफ कहा कि टिकट तय करने नहीं आया हूं। कार्यकर्ताओं से मिलने आया हूूं।

सोमवार को जिले भर से आए भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की उपस्थिति को लेकर जिलामुख्यालय बैकुंठपुर मे भारी गहमागहमी रही। कोरिया जिलामुख्यालय बैकुंठपुर के भाजपा कार्यालय के आसपास भाजपा के झंडों से सडक़ के दोनों ओर सजाया गया था। प्रदेश सह प्रभारी व बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन रविवार को ही जिलामुख्यालय पहुंच गए थे, सोमवार को उन्होने भाजपा कार्यालय में जिले भर से आए पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की बैठक ली।

उन्होनें साफ कहा कि टिकिटार्थी मुझसे दूर रहे, मै टिकट तय करने नहीं आया, मै जमीन से जुडे कार्यकर्ताओं से मिलने आया हूं। उन्होने कार्यकर्ताओं से कहा कि भाजपा में संगठन सर्वोपरि है, कार्यकर्ता व्यक्ति की नहीं संगठन का काम करें। उन्होनें बूथ स्तर पर पार्टी के द्वारा पदाधिकारियों की संरचना हुई है कि नहंी, और पार्टी द्वारा दिए जा रहे निर्देशों एवं कार्यक्रमों की जानकारी ली। उनके सवाल पूछते ही कई पदाधिकारी अनभिज्ञ नजर आए तो कुछ को उन्होनें कहा कि आप पूरी जानकारी लेकर अगले बार बैठक में आना। उन्होने पूछा कि जिला पदाधिकारियों के दौरे समय पर हो रहे है कि नहीं, भाजपा के कार्यक्रमों की जानकारी कार्यकर्ताओं तक पहुंच रही है या नहीं। बूथ को मजबूत करने को लेकर उन्होनें कई सवाल पूछे, कुछ के जवाब आए और कुछ में चुप्पी देखी गई। पूरी बैठक में उनका ज्यादा फोकस बूथ को लेकर था।

स्थानीय मुद्दों पर फोकस
प्रदेश सह प्रभारी व बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने स्थानीय स्तर पर ं जनता के मुद्दों पर जवाब मांगा, उन्होने पूछा कि किस प्रकार स्थानीय मुद्दों को जनता के सामने ला रहे है, उन्होनें कहा कि भाजपा जनता से सीधे जुडे रहने वाली पार्टी है, ऐसे में पार्टी कार्यक्रमों के अलावा बीते 3 वर्ष में जनता से जुड़े स्थानीय मुद्दो पर आपने क्या काम किया है। जिस पर काफी कम लोगों ने इस पर उन्हें जानकारी दी। जिससे वो नाराज भी दिखे।

खुद तय किया दूसरा दौरा
प्रदेश सह प्रभारी व बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने बैठक मे कहा कि वो अपना दूसरा दौरा जल्दी ही करेगें, उन्होनें कहा कि मेरा दूसरा दौरा बहुत जल्द होगा, जिसमें सभी पदाधिकारी पूरी जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित हो। उल्लेखनीय है कि काफी समय बाद प्रदेश स्तर से निर्देशित ऐसा बैठक आयोजित हुई जिसमें संगठन को लेकर कसावट एवं बेहद कड़ा अनुशासन देखा गया, जिसमेंं संगठन के जानकार कार्यकर्ताओं में काफी उत्सुकता और खुशी देखी गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news