कोरिया

जिले में गोठान योजना हो रही है फ्लाप, न आते हंै मवेशी और न समूहों को हो रहा है लाभ
10-Mar-2022 3:24 PM
जिले में गोठान योजना हो रही है फ्लाप, न आते हंै मवेशी और न समूहों को हो रहा है लाभ

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 10 मार्च।
कोरिया जिले में प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक गौठान योजना कई ग्राम पंचायतों में फ्लाप होती दिख रही है, जंगलों के बीच बने गोठानों में ना तो मवेशी पहुंच रहे है और ना ही उससे महिला समूहों को लाभ मिल पा रहा है, ऐसा  पूरे जिले भर में देखा जा रहा है। जबकि जिले के कई गोठानों में 1 करोड़ से ज्यादा की राशि खर्च की जा चुकी है।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत नटवाही में गौठान निर्माण कार्य पूरा होने के बाद एक भी मवेशी कभी गौठान में नही लाये गये और न ही इस दिशा में प्रयास ही किया जा रहा है जिस कारण जिले के कई दुरस्थ पंचायत क्षेत्रों का गौठान में सिर्फ लाखों रूपये खर्च किये गये वह किसी काम का नही रह गया है। गौठानों की उपयोगिता बनाये रखने की दिशा में पंचायत प्रतिनिधियों की उदासीनता ही लाखों के गौठान को बेकार साबित कर रहे है। वही गौठानों को लेकर जिम्मेदार अधिकारी भी ध्यान नही दे रहा है। जबकि यह प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओ में से एक है। जानकारी के अनुसार कोरिया जिले के कई दुरस्थ क्षेत्रों के पंचायतों का यदि निरीक्षण किया जाये तो ज्यादातर गौठानों की कोई उपयोगिता नही है। गौठान निर्माण कार्य एवं उसमें सुविधाएॅ उपलब्ध कराये जाने को लेकर लाखों रूपये खर्च कर दिये गये और मवेशियों को कुछ भी लाभ नही मिल रहा है। संबंधित पंचायत क्षेत्र के ग्रामीण अपने मवेशियों को अपने क्षेत्र के जंगल में ले जाकर दिन भर चराने का कार्य कर रहे है।

नटवाही गौठान हमेशा रहता है विरान
कोरिया जिले के सोनहत जनपद अंतर्गत दुरस्थ ग्राम पंचायत नटवारी में लाखों रूपये खर्च कर गौठान का निर्माण कराया गया। गौठान के भीतर सभी तरह की सुविधाओ का विस्तार किया गया है लेकिन लाखों खर्च करने के बावजूद यहॉ बनने के बाद कभी एक भी मवेशी नही प्रवेश किया। आये दिन यहॉ का गौठान विरान पडा रहता है। सरकार के लाखों खर्च करने के बावजूद यहॉ के गौठान मेे कभी कोई मवेशी नही लाता और न ही पंचायत के द्वारा मवेशियों केा यहॉ लाये जाने को लेकर किसी तरह की अब तक कोई पहल की गयी।

सुविधाओं के बीच भरे है सूखे पत्ते
ग्राम पंचायत नटवाही में लाखों रूपये खर्च कर गौठान का निर्माण कार्य पूरा किया गया।  यहॉ पर मवेशियों के लिए सभी तरह की सुविधाओं को पूरा किया गया है। सारी सुविधाओं के पूरा होने के बाद भी यहॉ पर कभी मवेशी नही आते है।  जंगल किनारे बनाये गये नटवाही गौठान में इन दिनों सूखे पत्ते भरे हुए है। यहॉ आजीविका गतिविधि के संचालन वनोपज संग्रहण केंद्र भी स्थापित किया गया है जहॉ चांदनी महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा उक्त संबंध में गति विधि किया जाना है लेकिन वह कार्य भी नही होता है।

कई दिनों का पानी हो गया गंदा
यहॉ के गौठान में कई दिनों से मवेशियों के लिए पानी भरा गया है जहॉ इन दिनों लगातार गिर रहे पेडों के पत्ते पानी हौज में गिर रहे है  जिसकी सफाई नही होने के कारण पानी में लगातार कई दिनों से पडे सूखे पत्तों के कारण हौज का पानी खराब हो रहा है। जबकि यहॉ जब मवेशी ही नही लाये जा रहे है तो फिर लंबे समय तक पानी भरकर छोडने की कोई जरूरत नही है

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news