कोरिया

राजयोगिनी दादी ह्रदय मोहनी को पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि
13-Mar-2022 3:41 PM
राजयोगिनी दादी ह्रदय मोहनी   को पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 13 मार्च।
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय बैकुंठपुर में 11 मार्च को राजयोगिनी दादी ह्रदय मोहनी की प्रथम पुण्यतिथि पर स्मृति दिवस ‘दिव्यता दिवस ’के रूप में मनाया गया। इस दिन ब्रह्मा भोज भी कराया गया।
आयोजन को लेकर ब्रम्हाकुमारी पार्वती बहन ने बताया कि दादी जी विचारों में स्पष्ट अनुभवों में धनी व बोल में सादगी का गुण रखते थे, जिस कारण अनेकों ने उनके द्वारा परमात्मा का संदेश पाया। दादी जी बाबा का संदेश अति सरल मगर दिल को छू जाने वाले शब्दों में देती थी, उनका सरल भोला और सबसे स्नेह रखने वाला स्वभाव ही मुख्य आकर्षित करता था।देश विदेश की सरकारों एवं संस्थाओं ने दादी जी द्वारा मानवता के लिए कि गयी सेवाओं का सम्मान करते हुए अनेक उपाधियों एवं पुरस्कारों से भी सम्मानित किया था।  

अतिथियों एवं भाई बहनों ने दादी जी को भावभीनी श्रद्धांजलि पुष्पमाला पहना कर दी और सभी ने ब्रह्मा भोजन स्वीकार किया। और सभी ने वचन लिया कि हम भी  परमात्मा द्वारा दिए जा रहे संदेश को अपने जीवन में अपनाएंगे।
इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष वेदांती तिवारी, मनीष ठाकुर पार्षद, स्कूल पारा ,साधना जायसवाल पार्षद, बाजार पारा, डॉ गौरवकांत बड़ेरिया, होम्योपैथिक चिकित्सक, ब्रह्माकुमारीज बैकुंठपुर की संचालिका बी.के.रेखा बहन, ब्रह्माकुमारीज विश्रामपुर की संचालिका बी.के.पार्वती बहन, ओ.पी.अवधिया, शारदा गुप्ता आदि शामिल रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news