कोरिया

अनीस बने सरगुजा संभाग के पहले फ्री डे ऑर्बिटर
13-Mar-2022 6:48 PM
अनीस बने सरगुजा संभाग के पहले फ्री डे ऑर्बिटर

मनेन्द्रगढ़, 13 मार्च। छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के विभिन्न जिलों से अनीस अंसारी, आशुतोष साहू, रॉकी देवांगन, महिमा लड्ढा एवं भावना जायसवाल ने फ्री डे ऑर्बिटर की उपाधि प्राप्त कर ली है।

सरगुजा शतरंज चैस जोन डेवलपमेंट कमेटी के सदस्य संतोष कुमार जैन नेशनल ऑर्बिटर ने बताया कि अनीस अंसारी सरगुजा संभाग के पहले फ्री डे ऑर्बिटर हैं। गत माह कोरिया जिले से अब्दुल शमीम एवं अंजुम ने नए नेशनल ऑर्बिटर की परीक्षा पास की थी। छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के महासचिव विनोद राठी राजनांदगांव के कुशल मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ से फ्री डे कोच, फ्री डे ऑर्बिटर के साथ नेशनल ऑबिर्टर तथा शतरंज की विभिन्न प्रतियोगिताएं लगातार आयोजित हो रही हैं। छत्तीसगढ़ के शतरंज खिलाड़ी जिला एवं राज्य स्तर के साथ राष्ट्रीय स्तर पर अपने खेल का प्रदर्शन छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के माध्यम से कुशलतापूर्वक कर रहे हैं। अनीस अंसारी के फ्री डे ऑर्बिटर घोषित किए जाने पर मनेंद्रगढ़ शतरंज संघ के सचिव अरविंद वैश्य ने हर्ष व्यक्त करते हुए सभी फ्री डे ऑर्बिटर को बधाई दी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news