कोरिया

नारी शक्ति से हमें 4 चीजें मिलती है, स्नेह, प्यार, परवरिश और संस्कार- एसपी
14-Mar-2022 3:08 PM
नारी शक्ति से हमें 4 चीजें मिलती है,  स्नेह, प्यार, परवरिश और संस्कार- एसपी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 14 मार्च।
कोरिया पुलिस की पहल पर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन से जारी अभिव्यक्ति एप्प के जागरूकता का समापन दिवस एसईसीएल के गौतम सदन सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर की उपस्थिति में अभिव्यक्ति एप्प को लेकर कई महिलाओं ने अपने विचार रखे।

 अभिव्यक्ति एप्प की जागरूकता कार्यक्रम के समापन के अवसर पर  एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने कहा कि कोरिया जिले ने नारी शक्ति का दबदबा है, सम्मानीय महिला जनप्रतिनिधियों के साथ पुलिस महिला अधिकारियों के नाम लेकर बताया कि हमारी माँ बहने बेटियां आज आगे है। उन्होंने महिलाओं आश्वस्त किया कि ऐसी स्थिति नहीं निर्मित होने दी जाएगी जहां किसी को परेशानी हो, महिलाओं को आसानी से न्याय मिले, इसलिए जन दर्शन शुरू किया हूं, नारी शक्ति से हमे बचपन से 4 चीजें मिलती है, जिसमे स्नेह, प्यार, परवरिश और संस्कार मिलता है, उन्होंने  सभी को पुलिस परिवार की तरफ से होली की अग्रिम बधाई भी दी। उन्होंने अभिव्यक्ति एप्प का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करने की अपील की।

 एसपी ने बताया कि ये अभिव्यक्ति ऐप से प्राप्त शिकायतों को संबंधित थानों से समन्वय बनाकर समाधान करना सुनिश्चित करेंगे। वर्तमान में महिला सेफ्टी सेल पुलिस अधीक्षक कार्यालय से संचालित हो रहा है। इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। रेप, छेड़छाड़, घरेलू हिंसा, मारपीट, टोनही प्रताडऩा, दहेज प्रताडऩा, अपहरण, बाल विवाह, मानव तस्करी, एसिड अटैक, लैंगिक अपराध, साइबर अपराध शामिल किए गए हैं।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रेणुका सिंह, मनेन्द्रगढ़ नपा अध्यक्ष प्रभा पटेल के साथ काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही।
मंच का संचालन ट्रैफिक मेन महेश मिश्रा ने किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news