कोरिया

कॉलरी अफसर के दफ्तर से केबल चुराने वाले हथियार बंद 7 आरोपी गिरफ्तार
14-Mar-2022 4:56 PM
कॉलरी अफसर के दफ्तर से केबल चुराने वाले हथियार बंद 7 आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 14 मार्च।
टांगी, तलवार और फरसा से लैस होकर कॉलरी अधिकारी के दफ्तर में घुसकर वहां ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा गार्ड को जान से मारने की धमकी देते हुए केबल काटकर चोरी कर ले जाने वाले सात आरोपियों को झगराखंड पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपियों के पास से चोरी गया केबल, हथियार और चोरी की वारदात में उपयोग किए गए पिकअप को भी जब्त किया गया है।

एसईसीएल झगराखंड के सुरक्षा अधिकारी 58 वर्षीय अंजनी कुमार तिवारी ने थाना झगराखंड में इस आशय की लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई कि घटना दिवस 11 मार्च की तडक़े 3 से 4 बजे 6-7 की संख्या में चोर-बदमाशों ने टांगी, फरसा, तलवार लेकर उप क्षेत्रीय प्रबंधक खोंगापानी के कार्यालय की खिडक़ी तोडक़र अंदर घुसकर ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा गार्ड जमुना प्रसाद तिवारी को जान से मार डालने की धमकी देते हुए करीब 40 हजार रूपए कीमत का 40 मीटर आर्मर्ड केबल काटकर चोरी कर ले गए हैं। सुरक्षा गार्ड जमुना प्रसाद तिवारी के द्वारा अंजनी कुमार तिवारी को घटना की जानकारी दी गई। जानकारी मिलने पर सुरक्षा अधिकारी अपने अन्य सुरक्षाकर्मियों के साथ घटना स्थल पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी कॉलरी परिसर से निकल कर बाहर जा चुके थे जिनकी तलाश उनके  द्वारा की गई।  

परिसर के बाहर एक पिकअप वाहन खड़ा था जिसमें सभी चोर  बैठकर चोरी किया हुआ केवल लेकर भाग गए।
घटना की जानकारी थाना प्रभारी प्रद्युमन तिवारी के द्वारा तत्काल पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर एवं एसडीओपी राकेश कुर्रे को दी गई। पुलिस अधिकारियों द्वारा तत्काल प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश पतासाजी कर गिरफ्तारी करने के लिए निर्देशित किया गया।  प्रकरण की जांच उप निरीक्षक सुबल सिंह चौकी प्रभारी खोगापानी के द्वारा थाना प्रभारी प्रद्युमन तिवारी के निर्देशन में की गई।
रविवार की सुबह करीब 5 बजे पिकअप क्रमांक एमपी19-सीए-4301 खोंगापानी कब्रिस्तान के पास खड़ी पाई गई जिसमें 6-7 आरोपी संदिग्ध हालत में बैठे हुए थे। पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़े गए आरोपियों को पिकअप वाहन के साथ थाना झगराखंड लाकर पूछताछ की गई।

आरोपियों ने अपना नाम क्रमश: राहुल दास पनिका (21) मनेंद्रगढ़, दलवीर उर्फ पप्पू (22) भौता नीमपारा हाल मुकाम चनवारीडांड थाना मनेंद्रगढ़, राजेश कुमार उर्फ दाऊ (30) भौंता थाना झगराखंड, अशोक पनिका बीसीम कॉलरी खोंगापानी थाना झगराखंड, कमलेश केंवट उर्फ पप्पू (30), शकील अहमद उर्फ मशा (32) वार्ड नंबर 14 थाना मनेंद्रगढ़ एवं अनिल उर्फ सागर (26) चनवारीडांड वार्ड नंबर 13 थाना मनेंद्रगढ़ होना बताया। सभी आरोपियों को थाना झगराखंड लाकर पूछताछ करने पर अपराध स्वीकार किया।

मेमोरेडम कथन के आधार पर एक पिक-अप वाहन कीमत 3 लाख, एक सिलेंडर कीमत 2 हजार, बड़ा कॉर्मशियल सिलेंडर कीमत 12 हजार, कॉलरी में उपयोग होने वाला आर्मर्ड कापर बायर (तांबा) 40 हजार कुल जुमला 3 लाख 54 हजार एवं लोहा काटने की आरी, तलवार, तब्बल, टांगी आदि बरामद कर जप्त किया गया।  सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
कार्रवाई में उप निरीक्षक सुबल सिंह, प्रधान आरक्षक चंद्रप्रकाश रत्नाकर, आरक्षक आनंद कुर्रे, साधारण सिंह, सुखदेव, राजेश सेन, गोपाल यादव, कमलेश सिंह, सैनिक मोहर साय मरावी एवं संतोष पटेल शामिल रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news