कोरिया

चुनाव परिणाम के बाद पेट्रोल-डीजल व गैस के दाम बढ़ाकर केन्द्र सरकार ने दिया महंगाई का तोहफा - वर्मा
23-Mar-2022 2:55 PM
चुनाव परिणाम के बाद पेट्रोल-डीजल व गैस के दाम बढ़ाकर केन्द्र सरकार ने दिया महंगाई का तोहफा - वर्मा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 23 मार्च।
केन्द्र सरकार ने पांच राज्यों के चुनाव परिणाम के बाद जनता को पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दामों में वृद्धि कर भाजपा लाओ महंगाई पाओ के नारे को फिर से सार्थक किया है।
ब्लाक कांग्रेस कमेटी मनेंद्रगढ़ शहर के प्रवक्ता शुद्धूलाल वर्मा ने महंगाई पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि अच्छे दिनों के लुभावने सपने दिखाने वाली केंद्र सरकार का जनता को दोनों हाथों से लूटने का क्रम लगातार जारी है।

पांच राज्यों के चुनाव में से चार राज्यों में जनता ने भाजपा की सरकार के पक्ष में फैसला दिया है, लेकिन केंद्र सरकार का जनता का बोझ कम करने के बजाय एक बार फिर पेट्रोल, डीजल और गैस के दाम बढ़ाकर जनता को महंगाई की आग में झोंक कर लूटने का क्रम जारी है।

कांग्रेस प्रवक्ता वर्मा ने कहा कि बढ़ी हुई कीमतों से महंगाई की आग और बढ़ेगी जिससे इसका सीधा असर देश के मध्यम वर्ग पर पड़ेगा जो कि कोविड के कारण पहले ही बेहाल है। उन्होंने कहा कि एक तरफ केंद्र सरकार गरीबों को उज्जवला योजना के तहत मुफ्त सिलेंडर तो दे रही है। वहीं दूसरी तरफ रसोई गैस की कीमतों को लगातार बढ़ाया जा रहा है जिससे गरीब जनता इन सिलेंडरों को दोबारा भरवा भी नहीं पा रही है। ऐसी योजना किस काम की है जो जनता की पहुंच से ही कोसों दूर चली जाए।

पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता वर्मा ने कहा कि ईंधन के दाम पर लगा लॉकडाउन हट गया है, अब केन्द्र की मोदी सरकार लगातार कीमतों का विकास करेगी। अब डीजल व पेट्रोल के दामों के बढऩे का क्रम शुरू हो गया है।

लगातार दूसरे दिन भी डीजल एवं पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी हुई है। पांच राज्यों के चुनावों के बाद केंद्र की सरकार देश की जनता को महंगाई का तोहफा देने के लिए फिर तैयार हो गई है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news