कोरिया

आनन-फानन में सूरजपुर से मंगाई गई एलम
23-Mar-2022 4:23 PM
आनन-फानन में सूरजपुर से मंगाई गई एलम

खरीदी को लेकर उठी जांच की मांग, नहीं दी जा रही आरटीआई

खबर का असर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 23 मार्च।
नगर पालिका परिषद बैकुंठपुर के फिल्टर प्लांट में बीते दिनों एलम की खत्म होने से शहरवासियों को साफ पेयजल की आपूर्ति नहीं हो पा रही थी, ‘छत्तीसगढ़’  में खबरों के प्रकाशन के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष समेत कई नेताओं ने फिल्टर प्लांट का दौरा किया, वहीं आनन फानन में 100 सिल्ली एलम सुरजपुर से मंगाकर काम चलाया जा रहा है, वहीं एलम खरीदी में हुए भ्रष्ट्राचार को लेकर सवाल खड़े होने लगे है, आचार संहिता के दौरान जमकर एलम की खरीदी हुई है, इस समय हुई खरीदी की आरटीआई से जानकारी मांगी गई है, परन्तु नगर पालिका जानकारी देना नहीं चाह रही है। वहीं मीडिया को दिए अपने बयान में सीएमओ मुक्ता सिंह चौहान ने कहा कि 30 टन एलम का आर्डर दिया गया है, जल्द ही एलम उतरने वाला है।

एलम की खरीदी को लेकर चेंबर ऑफ कामर्स के पूर्व युवा महामंत्री शारदा प्रसाद गुप्ता का कहना है कि नगर पालिका में एलम की खरीदी में बड़ा घोटाला है, मैनें आचार संहिता के दौरान एलम सहित समस्त खरीदी की जानकारी आरटीआई के तहत मांगी है, परन्तु नगर पालिका अब तक मुझे जानकारी नहीं दे रहा है।

जानकारी के अनुसार नगर पालिका बैकुंठपुर में एलम नहीं होने की खबर के बाद कलेक्टर की फटकार के बाद नगर पालिका अधिकारियों की नींद टूटी, चरचा से 30 सिल्ली एलम के बाद आनन फानन में सुरजपुर से 100 सिल्लियां एलम की खरीदी कर काम चलाया जा रहा है, बताया जा रहा है कि आज शाम तक 30 टन एलम बैकुंठपुर पहुंचने वाला है। वहीं खबर के प्रकाशन के बाद मटमैला पानी से लोगों को निजात मिला है।

फिल्टर प्लांट परिसर बना कबाडख़ाना
शहर के मुख्य मार्ग किनारे नगर पालिका का फिल्टर प्लांट है इस परिसर में बड़े पैमाने पर टैंकर, रिक्शा, टैक्टर, जेसीबी, पानी की टंकियां सहित अन्य सामग्री कबाड़ के रूप में रखे गये है। परिसर  का एक हिस्सा  उक्त सामग्रियों के काबड़ से भरा हुआ है। यहां काउ कैचर भी कबाड़ के रूप में रखा हुआ है, जिसका उपयोग नहीं हो रहा है। गर्मी का दिन शुरू होने के कारण शहर में पेयजल आपूर्ति के लिए सीमित संख्या में पानी के टैंकर व टैक्टर है जिन्हे यदि समय रहते सुधार करा दिया जाता तो उसका उपयोग हो सकता था। सभी वार्डो में नियत समय पर पेयजल की आपूर्ति हो सकती थी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news