कोरिया

अंश का होगा बेहतर इलाज, शर्मा ने हाथ मिलाकर दिलाया भरोसा
23-Mar-2022 6:53 PM
अंश का होगा बेहतर इलाज, शर्मा ने हाथ मिलाकर दिलाया भरोसा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बैकुंठपुर (कोरिया), 23 मार्च। कोरिया जिले के कलेक्टर कुलदीप शर्मा की पहल पर जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के मानस भवन में दिव्यागजनों के लिए शिविर का आयोजन किया गया, शिविर में आधार कार्ड, पेंशन, यूडीआईडी कार्ड, हर तरह की मेडिकल जांच के साथ पहली बार जिले का मेडिकल बोर्ड भी उपस्थित रहा। वहीं मौके पर पहुंचें कलेक्टर ने शिविर में डेढ़ घंटे से ज्यादा समय बिताया।

बुधवार को जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के मानस भवन में दिव्यांगजनों के लिए विशेष शिविर का आयोजन कलेक्टर की पहल पर किया गया, बेहद संवेदनशीलता के साथ शिविर के हर टेबल पर वे पहुंचें और वहां उपस्थित लोगों से बात की, समय समय पर अधिकारियों को हितग्राहियों को लेकर निर्देशित करते रहे। शिविर में दिव्यांगजनों के लिए आधार कार्ड बनवाने के लिए कई टेबल लगाए गए थे। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर कुलदीप शर्मा के निर्देश पर जिले में 23 मार्च बुधवार से दिव्यांगजनों को आवश्यक दस्तावेजों उपलब्ध कराने जिला प्रशासन द्वारा शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। 23 मार्च को पहला शिविर विकासखंड बैकुंठपुर के मानस भवन में आयोजित हुआ। शिविर में दिव्यांगजनों के आधार कार्ड बनाए जाएंगे, पेंशन की पात्रता रखने वाले दिव्यांगजनों के लिए आवेदन करने की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। इसके साथ ही  मेडिकल बोर्ड की टीम भी शिविर में मौजूद रहेगी, जिससे जिन दिव्यांगजनों का दिव्यांगता प्रमाण पत्र नहीं बना हो, उन्हें शिविर स्थल पर यह महत्वपूर्ण दस्तावेज उपलब्ध कराया जा सके।

अंश का होगा बेहतर इलाज

ग्राम सारा के 4 वर्षीय अंश से कलेक्टर मिले, उन्होंने उसका हाल जाना, उससे बात की, मौके पर हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ राजेन्द्र बंसरिया को बुलाया, उन्हें निर्देशित किया कि यदि उसे बाहर भेजना पड़े तो उसे भेज कर बेहतर इलाज कवाएं। अंत में अंश ने हाथ मिलाकर विदा किया।

हर तहसील में लगेंगे शिविर

23 मार्च से 6 अप्रैल तक 9 शिविरों का आयोजन कर प्रात: 11 से 4 बजे तक दिव्यांगजनो को आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराए जायेंगे। जिसमें 23 मार्च 2022 को बैकुण्ठपुर के मानस भवन में, 24 मार्च को सोनहत के सामुदायिक भवन जनपद पंचायत, 25 मार्च  को रामगढ़ के ग्राम पंचायत भवन, 29 मार्च को खडगवां के एकलव्य आवसीय विद्यालय परिसर, 30 मार्च को भरतपुर के सामुदायिक भवन जनपद पंचायत भरतपुर, 31 मार्च का कोटाडोल ग्राम पंचायत भवन, 1 अप्रैल को केल्हारी ग्राम पंचायत भवन, 4 अप्रैल को मनेन्द्रगढ़ जनपद सभा कक्ष, 06 अप्रैल को नगर पालिका चिरमिरी सभा कक्ष में शिविर आयोजित किए जायेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news