कोरिया

पंचायत स्तर पर लगेंगे शिविर ताकि सीएम तक न पहुंचे शिकायत
23-Mar-2022 6:54 PM
पंचायत स्तर पर लगेंगे शिविर ताकि सीएम तक न पहुंचे शिकायत

बघेल के संभावित दौरे को लेकर प्रशासन अलर्ट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बैकुंठपुर (कोरिया), 23 मार्च। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के संभावित दौरे को देखते हुए कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने जिले भर के अधिकारियों की 5 घंटे तक लगातार मैराथन बैठक ली।

 उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के जिले का भ्रमण कर ग्रामीणों से उनकी समस्या, मांग, सुझाव साथ ही जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी लेेंगे। जिसे देखते हुए ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर राजस्व से लेकर सभी विभाग से जुड़े आवेदन और शिकायत का निराकरण करने के निर्देश दिए।

जानकारी के अनुसार मंगलवार को जिले के कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने समयसीमा की बैठक ली, काफी लंबी चली बैठक में मुख्यमंत्री के संभावित दौरे को लेकर रणनीति बनाई गई, इसके लिए 28 मार्च से 13 अप्रैल तक ग्राम पंचायत स्तर पर शिविरों का आयोजन किया जाने का निर्देश दिया गया, शिविर में राजस्व मामले के साथ हर विभाग की समस्या, मांग, शिकायत का निराकरण किया जाएगा। शिविर में जिले के समस्त विभागों के अधिकारियों कर्मचारी को संलग्न किया गया है।

बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री जिले की तीनों विधानसभा में विश्राम भी करेेगें साथ ही जनता से रूबरू भी होंगे, जिसे लेकर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news