कोरिया

बिना वर्क आर्डर के पंचायतों में पानी टैंकर पहुंचा रहे पानी, भ्रष्टाचार का आरोप
24-Mar-2022 8:30 PM
बिना वर्क आर्डर के पंचायतों में पानी टैंकर पहुंचा रहे पानी, भ्रष्टाचार का आरोप

बाजार मूल्य से महंगी है

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 24 मार्च।
वर्ष के अंतिम माह मार्च में राशि खर्च करने और बिना वर्क आर्डर दिए सीधे कोटेशन के साथ ग्राम पंचायतों में पानी का टैंकर पहुंच रहा है। वह भी बाजार मूल्य से काफी महंगा। आरोप है कि गर्मी के दिनों में ग्राम पंचायतों में पेयजल आपूर्ति के लिए टेंकर की खरीदी की जा रही है, जिसमें भारी गोलमाल किया जा रहा है। पानी टेंकर के माध्यम से पेयजल की आपूर्ति के नाम पर जनपद पंचायत सीधे ग्राम पंचायत को टैंकर भेज रहा है वह भी अनाप शनाप दर पर कोटेशन के साथ बिल बनाया जा रहा है।

इस संबंध में जनपद पंचायत के सीईओ आरबी तिवारी का कहना है कि हमारी ओर से कोई खरीदी नहीं की गई है, हमारा कोई रोल नहीं है, हमारी एजेन्सी ग्राम पंचायत है।

जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत सोनहत के कई ग्राम पंचायतों में पेयजल आपूर्ति के लिए पानी टैंकर पहुंच रहे है। ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों तक को इसकी जानकारी नहीं है। आज तक उन्होंनेे किसी भी प्रकार का वर्क आर्डर भी नहीं दिया है और पानी को टैंकर आकर खड़ा हो गया है। टैंकर के साथ कोटेशन भी आया हुआ है। जिस पर टेंकर की कीमत को लेकर सवाल उठाये जा रहे हंै।

1 टैंकर की कीमत 1 लाख 75 हजार रूपये का कोटेशन भेजा गया है। जबकि जिस साईज के पानी टैंकर की खरीदे गए उसका बाजार मूल्य मुश्किल से 90 हजार रूपये से लेकर 1 लाख 10 हजार क्वालिटी के आधार पर है। सबसे अच्छी क्वालिटी का खरीदी किये गये टैंकर के साईज का मूल्य 1 लाख 10 हजार तक बताया जा रहा है। वहीं टैंकर लेकर आने वाले का कहना है कि जनपद पंचायत की ओर से भेजा जा रहा है, जबकि सीईओ इससे इंकार कर रहे है।

मार्च क्लोसिंग और खरीदी
साल का अंतिम माह जारी है, 31 मार्च के पूर्व राशि को खर्च करना है, ऐसे में जनपद विकास निधि मद से वर्ष 2020-21 में स्वीकृत टैंकरों की सप्लाई एक साल बाद की जा रही है। जिसे लेकर ग्राम पंचायत प्रतिनिधि भी हैरान है। वहंी ग्राम पंचायतों के द्वारा टैंकर भेजे जाने वाली फर्म के नाम किसी भी तरह का वर्क आर्डर भी नहीं दिया गया है, ऐसे में अचानक टैंकर के पहुंचने के बाद ग्राम पंचायत से ग्राम वासी भी सवाल पूछ रहे है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news