कोरिया

पोड़ी बचरा के उपतहसील बनने से लोगों की परेशानी में आएगी कमी-अंबिका
25-Mar-2022 8:08 PM
पोड़ी बचरा के उपतहसील बनने से लोगों की परेशानी में आएगी कमी-अंबिका

घोषणा के बाद पहुंची संसदीय सचिव का जोरदार स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बैकुंठपुर (कोरिया), 25 मार्च। कोरिया जिले के विभाजन को लेकर उपजे जनाक्रोश के बीच संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव की मांग पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरिया जिले के पोडी बचरा को उप तहसील का दर्जा देने की घोषणा की। जिससे क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। घोषणा के बाद बचरापोड़ी पहुंची संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव का जमकर स्वागत किया गया।

गुरूवार को बचरापोड़ी को उप तहसील बनाये जाने की घोषणा के बाद प्रथम आगमन पर कांग्रेस परिवार व क्षेत्र वासियों द्वारा संसदीय सचिव एवं बैकुंठपुर विधायक अंबिका सिंहदेव का पोडी बचरा के अटल चौक पहुंची। जहां लोगों ने फूल मालाओं ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर जनता को संबोधित करते हुए संसदीय सचिव श्रीमति सिंहदेव ने कहा कि पोडी बचरा में उप तहसील बनने से राजस्व एवं न्यायालय संबंधित कार्यो के लिए खडगवां नहीं जाना पडेगा। उप तहसील का दर्जा मिलने से विकास कार्यो को गति मिलेगी और आम जनता को प्रशासनिक सुविधाएं बेहतर ढंग से मिल सकेगी।

 इस अवसर पर जनपद पंचायत खडगवॉ के उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू, सभापति नरेश जायसवाल, जनपद सदस्य राहुल जायसवाल, नरेंद्र सिंह, विनय जायसवाल, युंका जिला महासचिव विजेंद्र दास मानिकपुरी, प्रज्ञानंद साहू, रामसजीला यादव, विधायक प्रतिनिधि एवं युंका अध्यक्ष लवकुश साहू, मुस्ताक अंसारी, शुभम साहू, सुनील चौधरी, छविशंकर सिरदार, बेलस सिंह, धनि दास, लीलावती सिंह, बुद्धलाल धमेंद्र सिंह, कलेश्वर सिरदार, फूलसाय, रोशन सिंह, फुलसाय सिदार सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित रहे। गौरतलब है कि नए जिले के गठन की घोषणा के बाद बैकुंठपुर विधानसभा में आने वाली ग्राम पंचायतों को लेकर काफी घमासान मचा हुआ था, फिलहाल जिला गठन को लेकर मामले में दावा आपत्ति का निराकरण नहीं हुआ है। नवीन जिला एमसीबी में बचरापोडी केा शामिल किया गया है जा कि कई मायने में पोडी बचरा क्षेत्र के लोगों के लिए परेशानी होगी। पोडी बचरा क्षेत्र को कोरिया जिले में ही यथावत रखने की मांग उठती रही है। नवीन जिला बनाये जाने केा लेकर लोगों के विरोध के बीच मामला वर्तमान में हाईकोर्ट में चल रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news