कोरिया

विकास कार्यों के लिए पौने 3 करोड़ से अधिक मंजूर
26-Mar-2022 3:26 PM
विकास कार्यों के लिए पौने 3 करोड़ से अधिक मंजूर

पत्रकार भवन की सौगात, जताया कमरो का आभार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 26 मार्च।
सविप्रा उपाध्यक्ष एवं विधायक माननीय गुलाब कमरो की मांग पर राज्य सरकार ने बहुप्रतीक्षित विभिन्न विकास कार्यों के लिए 3 करोड़ 78 लाख 85 हजार राशि मंजूर की है। विधायक ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त किया है।
पत्रकार हितों के लिए भी विधायक की सराहनीय पहल पर ग्राम पंचायत चैनपुर में पत्रकार भवन निर्माण हेतु राशि मंजूर होने पर मीडिया कर्मियों ने विधायक गुलाब कमरो के साथ प्रदेश के मुखिया के प्रति आत्मीय आभार व्यक्त किया है।

सोनहत विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बेलिया में आरसीसी पुलिया निर्माण मड़झरा तालाब पहुंच मार्ग पर लागत 8.35 लाख, ग्राम पंचायत नटवाही में राजाराम घर से बस्ती की ओर सीसी रोड निर्माण लागत 8 लाख, ग्राम पंचायत चकडांड बस्ती में सीसी रोड निर्माण लागत 6 लाख, ग्राम पंचायत बसेर में बंधन घर के पास पुलिया निर्माण लागत 7 लाख, ग्राम पंचायत रजौली के ग्राम धनपुर में पुलिया निर्माण लागत 19.50 लाखर्,ाण 6 लाख, के 5 लमें सीसी रोड निर्माण लागत 5 लाख, ग्राम पंचायत भैंसवार के ग्राम बदरा में सीसीरोड निर्माण लागत 10 लाख, ग्राम पंचायत आनंदपुर गोयनी पहाड़पारा पहुंच मार्ग में सीसी रोड निर्माण लागत 8 लाख, ग्राम पंचायत पुसला में मुख्य सडक़ से ललन दुबे घर तक सीसी रोड निर्माण लागत 10 लाख एवं ग्राम पंचायत अकलासरई में कनईडांड से मेन रोड पहुंच मार्ग में पुलिया निर्माण लागत 10 लाख की राशि स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार विकासखंड भरतपुर के ग्राम पंचायत पतवाही स्थित गाजर बस्ती में सीसी रोड निर्माण 6 लाख, ग्राम पंचायत घघरा के सीतामढ़ी में सामुदायिक भवन निर्माण लागत 5 लाख, ग्राम पंचायत मन्नौढ़ में इन्द्रापारा से सामुदायिक शौचालय तक सीसी रोड निर्माण लागत 6 लाख, ग्राम पंचायत जमथान के राजमोंगरा बाबा में शेड एवं सीसी रोड निर्माण लागत 6 लाख, ग्राम पंचायत कंजिया में कोदूराम घर से पेताटोला में सीसी रोड निर्माण लागत 6 लाख, ग्राम पंचायत तोजा के आरा केकलीन मार्ग में पुलिया निर्माण लागत 10 लाख।

ग्राम पंचायत कटवार में पंचायत की ओर सीसी रोड निर्माण लागत 5 लाख, ग्राम पंचायत मेहदौली मेन रोड से चिन्उहापारा सीसी रोड निर्माण लागत 5 लाख, ग्राम पंचायत खोहरा के कोरमो में तारियानाला में पुलिया निर्माण लागत 4 लाख, ग्राम पंचायत माड़ीसरई मेन रोड से बांगा सरपंच घर तक सीसी रोड निर्माण लागत 5 लाख, पंचायत हरचोका में माध्यमिक शाला हरचोका से भुसिया पारा तक सीसी रोड निर्माण लागत 8 लाख, ग्राम पंचायत पतवाही के ग्राम गाजर में सीसी रोड निर्माण लागत 8 लाख, ग्राम पंचायत जनुवा में पनिकापारा से सूरज बैगा घर तक सीसी रोड निर्माण लागत 6 लाख तथा ग्राम पंचायत शेरी, जोलगी, मोहनटोला एवं मट्टा में रिटर्निंंगवाल निर्माण लागत पृथक-पृथक 10-10 लाख रूपए मंजूर किए गए हैं। वहीं विकासखंड मनेंद्रगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत लालपुर के बसोरीपारा में सीसी रोड निर्माण लागत 10 लाख, ग्राम पंचायत डोडक़ी के बोदरीटोला में रिटर्निंगवाल निर्माण लागत 10 लाख, ग्राम पंचायत सिरौली में निर्मला घाट निर्माण लागत 10 लाख, ग्राम पंचायत रोकड़ा के नाधाटोर में सीसी रोड निर्माण लागत 8 लाख,  ग्राम पंचायत कछौड़ बस्ती में सीसी रोड निर्माण लागत 8 लाख,  ग्राम पंचायत ताराबहरा मुख्य बस्ती में सीसी रोड निर्माण लागत 5 लाख, ग्राम पंचायत बिहारपुर के ग्राम छरछा में झम्मन घर के पास पुलिया निर्माण लागत 10 लाख, ग्राम पंचायत पेण्ड्री में मेन सडक़ से बरपारा मार्ग में सीसी रोड निर्माण लागत 10 लाख, ग्राम पंचायत केलुआ में  श्रीरामपुर बस्ती में सीसी रोड निर्माण लागत 8 लाख, ग्राम पंचायत चैनपुर में पत्रकार भवन निर्माण लागत 15 लाख, ग्राम पंचायत सिरियाखोह स्थित माध्यमिक शाला के पास पुलिया निर्माण लागत 10 लाख, ग्राम पंचायत पिपरिया स्थित वार्ड क्र. 2 में आंगनबाड़ी केन्द्र तक सीसी रोड निर्माण लागत 5 लाख,  ग्राम पंचायत चैनपुर में मदरसा से नंदलाल घर तक सीसी रोड निर्माण लागत 5 लाख,  ग्राम पंचायत साल्ही के परतहानपारा में सीसी रोड निर्माण लागत 10 लाख, ग्राम पंचायत रोकड़ा अंतर्गत ग्राम कपरिया के टिपकापानी शिवधाम में शेड व सीढ़ी निर्माण लागत 5 लाख, ग्राम पंचायत रोकड़ा स्थित प्राथमिक शाला कपरिया से मनी सिंह के घर तक सीसी रोड निर्माण लागत 5 लाख, ग्राम पंचायत लाई अंतर्गत अमृतधारा में सीसी रोड निर्माण लागत 10 लाख, ग्राम पंचायत बिछियाटोला स्थित बस्ती में सीसी रोड निर्माण लागत 5 लाख ग्राम पंचायत हस्तिनापुर में रिटर्निंगवाल निर्माण लागत 10 लाख तथा बैकुंठपुर में ग्राम पंचायत कटोरा के हरिजनपारा में सीसी सडक़ निर्माण हेतु 8 लाख रूपए की राशि राज्य शासन द्वारा मंजूर की गई है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news