कोरिया

स्कूलों में बच्चों को टीके
27-Mar-2022 2:32 PM
स्कूलों में बच्चों को टीके

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 27 मार्च।
विकासखंड स्तर पर 12 से 14 आयु वर्ग के सभी स्कूली बच्चों को कोर्बिवैक्स टीका लगाया जा रहा है। स्कूल में टीकाकरण केंद्र बनने से सभी स्कूली बच्चे उत्साहपूर्वक टीका लगवा रहे हैं।

शुक्रवार को शहर के सेंट जोसेफ मिशन स्कूल में कक्षा 6वीं से लेकर 8वीं तक के सभी बच्चों को आरएचओ शैलेंद्र मिश्रा के द्वारा कोरोना रोधी कोर्बिवैक्स का प्रथम डोज लगाया गया। बच्चों का कहना था कि अस्पताल में न जाकर अपने ही स्कूल में कोरोना रोधी टीकाकरण करवाना उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है। यहां पर किसी प्रकार की कोई भीड़ नहीं मिली और स्वच्छता की दृष्टि से भी साफ-सुथरे माहौल में टीके लग रहे हैं।

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पूरी सहजता और सरलता के अनुसार बहुतज अच्छे ढंग से बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए टीकाकरण किया। टीकाकरण में स्वास्थ्य अमले को स्कूल के प्राचार्य सेंटी थॉमस एवं सभी स्टाफ ने सहयोग प्रदान किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news