कोरिया

गुरू घासीदास नेशनल पार्क के बाड़े से आजाद किए जाएंगे चीतल
28-Mar-2022 2:16 PM
गुरू घासीदास नेशनल पार्क के बाड़े से आजाद किए जाएंगे चीतल

5 नए शावकों ने जन्म लिया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 28 मार्च।
कोरिया जिले में स्थित गुरू घासीदास राष्ट्रीय उद्यान बैकुंठपुर में पिछले दिनों 70 की संख्या में चीतल लाए गए थे, जिन्हें पार्क क्षेत्र के मास्टर टावर के पास बाड़ा बनाकर रखा गया है, परन्तु अब उन्हें जंगल में छोड़े जाने की तैयारी हैं। बाड़े से निकल कर अब वो स्वछंद रूप से जंगल में दौड़ लगाएंगें, वहीं लाए गए 70 चीतल के झुंड में 5 नए शावकों ने भी जन्म ले लिया है।
गुरू घासीदास राष्ट्रीय उद्यान बैकुंठपुर के एसडीओ अनिल सिंह का कहना है कि अभी फायर सीजन है, थोड़ा कम हो जाए तो इन्हें भी जंगल में छोड़ा जाएगा, यहां के आबोहवा में सभी काफी घुलमिल चुके है, सब पर विभाग की पूरी नजर बनी हुई है।

जानकारी के अनुसार उद्यान में पूर्व मेें 32 चीतल लाए गए, उन्हें कुछ दिन चीतल बाड़े में रखकर जंगल में छोड़ दिया गया, अब 70 चीतल लाए गए है। सोनहत परिक्षेत्र के मास्टर टावर के पास बनाए चीतल बाड़े में उन्हें रखा गया है, जहॉ पर भोजन पानी की पूरी व्यवस्था की गयी है, समय समय पर भोजन व पानी के लिए पार्क कर्मचारियों बाड़े के अंदर पहुंचते है। जब पार्क क्रर्मचारी भोजन पानी लेकर बाड़े में पहुॅचते है तो कर्मचारी को देखकर सभी चीतल उनके पास पहुंच जाते है। कुछ दिनों पूर्व लाये गये चीतलों को बाड़े में रखने के कुछ ही दिनों बाद चीतलों के झुंड में से मादा चीतन ने 5 शावकों को जन्म दिया, जिसकी देख भाल अच्छी तरह से किया जा रहा है।

जल्द घोषित किया जायेगा टाईगर रिजर्व क्षेत्र
कोरिया जिले में स्थित गुरू घासीदास नेशनल पार्क को जल्द ही टाईगर रिजर्व क्षेत्र घोषित कर दिया जायेगा। इसके लिए प्रक्रिया पूरी हो गयी है। बस इंतजार सरकार के राजपत्र में प्रकाशन का है, उसके साथ ही यह प्रदेश का चौथा टाईगर रिजर्व बन जायेगा। जानकारी के अनुसार गुरू घासीदास टाईगर रिजर्व क्षेत्र में 6 की संख्या में टाईगर मौजूद है। टाईगर के लिए नेशनल पार्क काफी उपयुक्त है, यह पार्क क्षेत्रफल की दृष्टि प्रदेश का सबसे बड़ा नेशनल पार्क का दर्जा भी हासिल किया हुआ है।

पार्क क्षेत्र के कई जगहों पर लगी है आग
बीते कुछ दिनों से वन कर्मचारी संघ के बैनर चले वन कर्मी अपनी विभिन्न 12 सूत्रीय मॉगों केा लेकर बेमुद्दत हड़ताल पर चले गये है, इधर जिले के जंगलों में प्रतिदिन आग लग रही है। जानकारी के अनुसार पार्क के ही दर्जनों जगहों पर आग लगी हुई है, जिसे बुझाने फायर वाचर की मदद ली जा रही है। आग से जहॉ नेशनल पार्क के सघन वनों को भारी नुकसान पहुॅच रहा है, वहीं दूसरी ओर पार्क क्षेत्र में रहने वाले विभिन्न प्रकार के वन्य जीवों को भी खतरा उत्पन्न हो गया है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news