कोरिया

ग्रामीणों को कानून की जानकारी देने गाँव तक चलकर पहुंचा थाना
29-Mar-2022 5:25 PM
ग्रामीणों को कानून की जानकारी देने गाँव तक चलकर पहुंचा थाना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 29 मार्च।
पुलिस अधीक्षक कोरिया प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के निर्देश पर सोमवार को थाना मनेंद्रगढ़ अंतर्गत ग्राम घुटरा में चलित थाना का आयोजन किया गया, जिसमें ग्राम के सरपंच, पंच के अलावा उपस्थित विद्यार्थियों एवं आमजनों को सरल तरीके से कानून की जानकारी दी गई।

आयोजन में  ग्राम सरपंच, उप सरपंच, पंच सहित ग्रामीणों को कानून की बारीकियों को समझाया गया। थाना प्रभारी द्वारा महिलाओं के अधिकार, अपराध रोकथाम संबंधी जानकारी, यातायात का उल्लधंन करने से होनी वाली हानियों, माल वाहन एवं ट्रेक्टर में  सवारी नहीं बैठाने, दुपहिया वाहन में ट्रिपल राइडिंग नहीं करने एवं सायबर अपराधों से बचने के तरीके बताए गए। आमजन को शराब सेवन से परिवार एवं समाज को होने वाली हानियों के विषय में भी समझाया गया।

पुलिस द्वारा आम जनता से शराब पीकर वाहन नहीं चलाने, दोपहिया वाहन चलाते समय फोन का उपयोग नहीं करने व शासन द्वारा मान्यता प्राप्त बैंकों में निवेश करने हेतु सुझाव दिया गया। बाहर से आने वाले अनजान व्यक्तियों से पूछताछ करने व गांव में आने से मना करने कहा गया। नाबालिग बच्चों से संबधित अपराधों की सूचना थाना में देने, सामाजिक बुराई, शराब, सट्टा, जुआ जैसे अपराधों से मुक्त ग्राम बनाने हेतु थाना प्रभारी द्वारा आग्रह किया गया। वृद्धजनों के लिए सीनियर सिटीजन एक्ट, घरेलू हिंसा एवं बाल अपराध आदि की भी विस्तृत जानकारी दी गई।  

घुटरा में आयोजित चलित थाना कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस राकेश कुर्रे, मनेंद्रगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक सचिन सिंह एएसआई रामनयन गुप्ता व स्टाफ उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news