कोरिया

समाज के अंतिम छोर तक विकास का लाभ पहुंचा रही भूपेश सरकार-गुलाब
29-Mar-2022 5:27 PM
समाज के अंतिम छोर तक विकास का लाभ पहुंचा रही भूपेश सरकार-गुलाब

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 29 मार्च।
सविप्रा उपाध्यक्ष भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने सुदूर वनांचल क्षेत्र भरतपुर के विभिन्न ग्राम पंचायतों में अपने जनसंपर्क अभियान के तीसरे दिन मंगलवार को अलग-अलग पंचायतों में सीसी सडक़ निर्माण कार्य का विधिवत भूमिपूजन किया।

विधायक गुलाब कमरो ने ग्राम पंचायत पूंजी के धरती पारा में 5 लाख, ग्राम पंचायत बड़वाही में 8 लाख, पढ़ेवा से उदकी पंचायत भवन तक 5 लाख  एवं डोंगरी टोला में 5 लाख की लागत से बनने वाले सीसी सडक़ निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। इस दौरान विधायक ने कहा कि प्रदेश की भूपेश सरकार समाज के अंतिम छोर तक विकास का लाभ पहुंचा रही है। जल, जंगल, जमीन सहित हर तरह के स्थानीय समुदायों का अधिकार सुनिश्चित करना और उनके जीवन स्तर को ऊंचा उठाना प्रदेश की संवेदनशील सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

साइकिल पाकर खिले छात्राओं के चेहरे
जनसंपर्क अभियान के दौरान विधायक कमरो ने जनकपुर व देवगढ़ में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। जनकपुर स्कूल में उन्होंने छात्राओं को सरस्वती कन्या साइकिल योजना के तहत् साइकिल वितरण किया। साइकिल पाकर छात्राओं के चेहरों पर खुशी तैरती नजर आई। इस दौरान स्कूल स्टाफ और छात्राओं ने विधायक का सम्मान किया। छात्राओं को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि दूरस्थ वनांचल क्षेत्र की छात्राओं को साइकिल मिलने से अब वे सहजतापूर्वक स्कूल आवागमन कर सकेंगी। छात्राओं के साथ चर्चा कर उन्होंने अपने अनुभव साझा किए व भविष्य गढऩे आवश्यक मूलमंत्र भी उन्हें प्रदान किया।

विधायक ने जन चौपाल में ग्रामीण जनों से रूबरू होकर बड़े-बुजुर्गों से आशीर्वाद प्राप्त किया। चौपाल में उपस्थित ग्रामीणों को उन्होंने प्रदेश की संवेदनशील सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराते हुए उपलब्धियों की जानकारी दी।

वहीं जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों द्वारा समस्याओं से अवगत कराए जाने पर उनकी समस्याओं का समाधान भी किया। विधायक ने कहा कि क्षेत्र विकास से बिल्कुल भी अछूता नहीं रहेगा। आने वाले समय में प्रदेश की पहली विधानसभा का दर्जा प्राप्त भरतपुर-सोनहत विकास में भी पहले पायदान पर होगा।

पेंशन बहाली पर कर्मचारी संघों ने किया आत्मीय सम्मान
पुरानी पेंशन योजना बहाली पर जनकपुर स्थित फॉरेस्ट रेस्ट हाउस के प्रांगण में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन, छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ एवं छत्तीसगढ़ वन कर्मचारी संघ द्वारा संयुक्त रूप से विधायक गुलाब कमरो का आत्मीय सम्मान कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त किया गया। विधायक ने कहा कि प्रदेश की संवेदनशील भूपेश सरकार निरंतर कर्मचारियों के हित में कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन योजना को बहाल कर सरकार ने कर्मचारियों के भविष्य की चिंता हमेशा-हमेशा के लिए दूर कर दी है। इससे सरकार के प्रति लोगों का विश्वास और बढ़ा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news