कोरिया

ग्रामसभा में ग्रामीणों ने शराब दुकान खोलने पर लगाई रोक
02-Apr-2022 7:27 PM
ग्रामसभा में ग्रामीणों ने शराब दुकान खोलने पर लगाई रोक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर 2 अप्रैल।
कोरिया जिले में चिरमिरी, खडग़वां और सोनहत के बाद बचरापोड़ी में शराब दुकान के लिए ग्राम सभा में ग्रामीणों ने एकजुटता दिखाते हुए इंकार कर दिया है। ग्रामीणों की इस एकजुटता के बाद अब बचरापोड़ी में शराब दुकान का खुलना खटाई में पड़ गया है। ग्राम सभा में काफी संख्या में महिलाएं और पुरूषों ने हाथ उठाकर शराब दुकान का विरोध का वीडियों सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

1 अप्रैल 2022 को खडगवां के बचरापोड़ी में शराब दुकान खोले जाने के लिए विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया था, जिसमें पंचायत के सभी आश्रित ग्राम व मोहल्ले के लोगों को बुलवाया गया था, उपस्थित लोगों ने ग्राम पंचायत में शराब दुकान खोले जाने के लिए सहमति या असहमति पर चर्चा होनी थी, जिसके बाद वहां काफी संख्या में उपस्थित महिलाओं ने हाथ उठाकर शराब दुकान का विरोध किया। जिसके बाद दुकान ना खोले जाने का प्रस्ताव पास हुआ, इससे पूर्व खडग़वा ग्राम पंचायत में भी शराब दुकान खोले जाने का विरोध हुआ था, यहा तक खडगवां से लगे कई ग्राम पंचायतों में भी शराब दुकान खोलने को लेकर ग्राम ंपंचायत के प्रतिनिधि तैयार नहीं है।  

सोनहत भी नहीं खुली दुकान
बचरापोड़ी की तरह सोनहत में भी शराब दुकान खोले जाने को लेकर ग्रामीणों की नाराजगी देखी गई थी, यहां आबकारी विभाग ने जगह से लेकर हर तरह की कागजी कार्यवाही पूरी कर ली थी, यहां तक ग्राम पंचायत का प्रस्ताव भी शराब दुकान खोले जाने के पक्ष में सामने आ गया था, बाद में ग्राम सभा में दुकान को लेकर काफी हो हंगामा मचा, जिसके बाद शराब दुकान खोले जाने का मामला ठंडे बस्ते में चला गया। ऐसा ही चिरमिरी में एक स्थान पर दुकान खोले जाने की बात सामने आई थी, काफी बचाल मचने के बाद वहां भी विभाग को बैक्फूट में आना पड़ा था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news