कोरिया

मैथमेटिक्स ऑलम्पियाड में स्कूली बच्चों का बेहतर प्रदर्शन
04-Apr-2022 6:47 PM
मैथमेटिक्स ऑलम्पियाड में स्कूली बच्चों का बेहतर प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 4 अप्रैल। एकेडमिक हाईट्ज पब्लिक स्कूल की कक्षा तीसरी की छात्रा सानवी केशरवानी ने साइंस ऑलम्पियाड फाउंडेशन के इंटरनेशनल मैथमेटिक्स ऑलम्पियाड में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम रैंक प्राप्त किया है। 40 अंकों में 40 अंक प्राप्त कर सानवी ने स्कूल, जोनल, रीजनल तथा अंतर्राष्ट्रीय रैंक प्रथम पाकर अपने विद्यालय तथा मनेंद्रगढ़ शहर का नाम रौशन किया है।

इसी क्रम में तीसरी के छात्र शौर्य निकुंज केजरीवालने 40 अंकों में 38 अंक प्राप्त कर स्कूल रैंक द्वितीय, जोनल, रीजनल तथा इंटरनेशनल में 8वां रैंक प्राप्त किया। अयांश अग्रवाल कक्षा प्रथम, एविन बिन्नी व शिवांश पोद्दार कक्षा तीसरी तथा अवनी अग्रवाल कक्षा चौथी ने भी इंटरनेशनल मैथमेटिक्स ऑलम्पियाड में भाग लेकर अच्छा प्रदर्शन किया। सानवी केशरवानी को अंतराष्ट्रीय स्वर्ण पदक, सर्टिफिकेट ऑफ आउटस्टेंडिंग परफॉरमेंस तथा 1 हजार के उपहार से सम्मानित किया गया। अन्य प्रतिभाओं को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।

सानवी केशरवानी पूर्व में भी साइंस ऑलम्पियाड की विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए पदक जीत चुकी है। डायरेक्टर्स संजीव ताम्रकार, आशीष कक्कड़, प्रशांत अग्रवाल, ज्योति ताम्रकार, आशी कक्कड़, तोषी अग्रवाल तथा प्राचार्य रविशंकर ने छात्रों को आशीर्वचन देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news