कोरिया

मासूम अदीबा ने रखा पहला रोजा
04-Apr-2022 7:57 PM
मासूम अदीबा ने रखा पहला रोजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 4 अप्रैल।
शनिवार की शाम को चांद का दीदार होने के साथ ही बरकतों व रहमतों का पाक व मुकद्दस महीना रमजान रविवार से शुरू हो चुका है। रमजान के पवित्र माह में जहां छोटे-बड़े बुजुर्ग और मुस्लिम महिलाएं रोजा रखकर खुदा की इबादत कर रहे हैं। ऐसे में मासूम बच्चे भी जब उन्हें देखते हैं तो उनसे प्रेरित हो ही जाते हैं।

शहर के मौहारपारा वार्ड क्र. 6 में रहने वाले मोहम्मद असलम-निशाद अंजुम की 5 साल की मासूम बेटी अदीबा फातिमा ने भी रविवार को रमजान का पहला रोजा रखकर खुदा की इबादत की।

पिता मोहम्मद असलम ने बताया कि बेटी घर के बड़े बुजुर्गों से प्रभावित है। उसने आज पहला रोजा रखकर खुदा की इबादत की और देश-दुनिया में अमन और शांति के साथ विश्व कल्याण के लिए अल्लाह से दुआएं मांगी।

दादा-दादी, माता-पिता, और परिवार के सदस्यों सहित शुभचिंतकों, ईष्ट मित्रों ने मासूम रोजादार की हौसला आफजाई कर उसे अपनी नेक दुआओं से नवाजा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news