कोरिया

गौठान से 900 क्विंटल गोबर गायब, यहां-वहां से कर रहे इकठ्ठा
05-Apr-2022 6:51 PM
  गौठान से 900 क्विंटल गोबर गायब, यहां-वहां  से कर रहे इकठ्ठा

शिकायत पर बनी जांच कमेटी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बैकुंठपुर (कोरिया), 5 अप्रैल। कोरिया जिले के जनपद पंचायत खडग़वां के ग्राम पंचायत बंजारीडांड स्थित गोठान में फर्जी गोबर खरीदी का मामला सामने आया है। ग्राम पंचायत के गोठान में 900 क्विंटल गोबर की खरीदी हो गई, राशि भी दे दी गई, परन्तु भौतिक रूप से गोबर गोठान में पहुंचा ही नहीं, जिला प्रशासन को मामले की शिकायत हुई, जांच कमेटी बनाई गई, उधर, ग्राम पंचायत यहां वहां से गोबर इक_ा करने में जुटा हुआ है, इधर जांच अधिकारी का एक्सीडेंट हो गया है।

इस संबंध में जनपद पंचायत खडग़वां के सीईओ मूलचंद चोपड़ा से जब ‘छत्तीसगढ़’ ने बात की तो उन्होंने कहा कि वो टीएल की बैठक में है, उनके व्हाट्सअप पर मामले की जानकारी भेज कर उनसे उनका पक्ष लेना चाहा, परन्तु उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।

इस संबंध में ग्राम पंचायत के सचिव रघुवर सिंह का कहना है कि 900 क्विंटल गोबर इसलिए कम हुआ, हम लोग जुलाई में गोबर खरीदे थे पानी मे गोबर बह गया, अभी गांव वाले 4 ट्रैक्टर गोबर दिए हंै। एडजस्ट हो जाएगा।

गोबर खरीदी में है गड़बड़झाला

कोरिया जिले में गोबर खरीदी में बड़ा गड़बड़झाला देखा जा रहा है। जिले के दूरस्थ क्षेत्र हो गया मुख्यालयों से लगे गोठान हो, सभी जगह एक जैसी स्थिति है, कई गोठानों में गोबर खरीदी के बाद उनकी सुध नहीं ली गई है, यहां गोबर मिट्टी हो चुका है, ऐसा हाल जिले के कुंवारपुर में देखा गया था, बावजूद प्रशासन ने किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की, इसके अलावा गोबर खरीदी का सत्यापन को लेकर काफी लापरवाही बरती जा रही है। यदि सही ढंग से जांच हो तो कई ग्राम पंचायतों में स्थित गोठानो में गोबर गायब मिल सकता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news