कोरिया

नवीन जिला गठन : कोर्ट के निर्देश पर दावा-आपत्ति पहुंचीं राजस्व आपदा प्रबंधन विभाग
06-Apr-2022 12:27 PM
नवीन जिला गठन : कोर्ट के निर्देश पर दावा-आपत्ति पहुंचीं राजस्व आपदा प्रबंधन विभाग

पास की तहसील में शामिल होने ग्रामसभा ने किया प्रस्ताव पारित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 6 अप्रैल।
कोरिया जिले के विभाजन मामले में हाईकोर्ट के निर्देश पर दावा-आपत्ति राजस्व आपदा प्रबंधन विभाग पहुंच गई, दूसरी ओर चिरमिरी तहसील में शामिल 4 ग्राम पंचायतों ने ग्रामसभा का आयोजन कर उन्हें या तो बचरापोड़ी या बैकुंठपुर तहसील में शामिल करने का प्रस्ताव पारित किया है।

जानकारी के अनुसार कोरियागढ़ पहाड़ से जुड़े आदिवासी जनसमुदाय के प्रमुख, कोरिया बचाव मंच, सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारियों द्वारा हाई कोर्ट में कोरिया के विभाजन के खिलाफ जनहित याचिका लगाई थी, 23 मार्च को कोर्ट ने दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद 2 सप्ताह में याचिकाकर्ताओं को नए सिरे से दावा-आपत्ति देने को कहा, यह भी कहा कि यदि वो दावा आपत्ति से संतुष्ट नहीं होते है तो दुबारा वो कोर्ट आ सकते हंै।

कोर्ट ने सरकार को भी निर्देशित किया कि बिना याचिकाकर्ताओं की दावा-आपत्तियों का निराकरण किए, जिले को अमल में न लाए।
कोर्ट के 25 मार्च के आदेश के मुताबिक 7 अप्रैल 2022 तक दावा आपत्ति दर्ज किया जाना था, जिस पर याचिकाकर्ता मेवालाल सिंह नेटी, बाल्मिक प्रसाद, प्रताप सिंह, शैलेश शिवहरे, अनिल शर्मा, विजय सिंह ठाकुर और बसंत राय ने रायपुर पहुंच कर दावा आपत्ति दर्ज कराई।

बचरापोड़ी या बैकुंठपुर में शामिल करने की मांग
मिली जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत खडगवां अंतर्गत बंजारीडांड, गढ़तर, गोविंदपुर तथा सोंस पंचायत के ग्रामीणों ने कलेक्टर कुलदीप शर्मा को दिये गये ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि उन्हें अपने विभिन्न कार्य के लिए तहसील चिरमिरी में जाना पड़ता है, वहां जाने के लिए उन्हें दूरी के साथ ही काफी असुविधा होती है, जिस कारण बंजारीडॉड, गढ़तर, गोविंदपुर तथा सोंस पंचायत द्वारा ग्रामसभा आयोजित कर अपने पंचायत को सभी तरह की सुविधा को देखते हुए नव गठित उप तहसील बचरापोड़ी या फिर बैकुंठपुर तहसील में शामिल करने की मांग की है। उन्होंने कलेक्टर से इस दिशा में सकारात्मक निर्णय लेने की मॉग की गयी है।

ज्ञापन में उल्लेख है कि आवागमन की दृष्टि से व अन्य तरह से उक्त चारों पंचायतों के लोगों के लिए बचरापोडी या फिर बैकुंठपुर जाना अधिक सुगम है, ऐसे में उन्हें उक्त दोनों में से किसी एक तहसील में शामिल किया जाये। चिरमिरी जाने में अधिक समय के साथ आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

ज्ञापन सौंपने वालों में उक्त पंचायत के सरपंचों के साथ ग्रामीण महेश्वर सिंह, राम सिंह, राजेश, मनोज कुमार, देवेंद्र कुमार, प्रताप कुमार, रामखेलावन, प्रेंम कुमार, बाबूलाल, महावीर, जयलाल, समयलाल, मनोहरलाल, जयप्रकाश, बृजराज सिंह सहित अन्य शामिल रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news