कोरिया

वार्षिकोत्सव में शराब सेवन, प्राचार्य के मना करने पर हाथपाई पर उतरा छात्र, गिरफ्तार
08-Apr-2022 1:11 PM
वार्षिकोत्सव में शराब सेवन, प्राचार्य के मना करने पर हाथपाई पर उतरा छात्र, गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 

बैकुंठपुर (कोरिया), 8 अप्रैल। बैकुंठपुर स्थित शासकीय रामानुज प्रताप सिंहदेव पीजी कॉलेज में 7 अप्रैल को वार्षिकोत्सव के दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य के साथ एक छात्र के द्वारा शराब के नशे में अभद्रता एवं हाथापाई करने की शिकायत पुलिस में की गयी, जिसके बाद तत्काल आरोपी छात्र को हिरासत में लिया।

शासकीय रामानुज प्रताप सिंहदेव पीजी कालेज के प्राचार्य अखिलेश चंद्र गुप्ता ने बताया कि छात्र बाहरी है, कालेज के अंदर आकर शराब के सेवन की बात मालूम पड़ी तो मै स्वयं मना करने गया, उसने मेरे साथ अभद्रता की और हाथापाई पर उतारू हो गया, जिसके बाद मेरे द्वारा मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

7 अप्रैल को शा. रामानुज प्रताप सिंहदेव पीजी कॉलेज बैकुंठपुर में अपरान्ह 4 बजे से कालेज का वार्षिक उत्सव कार्यकम का आयोजन किया गया था जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में संसदीय सचिव व बैकुंठपुर विधायक अंबिका सिंहदेव अन्य अतिथियों के साथ कालेज के प्राचार्य और बड़ी संख्या में कालेज के विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के शुभारंभ के बाद मुख्य अतिथि के चले जाने के लगभग एक घंटे बाद कॉलेज के प्राचार्य अखिलेश चंद्र गुप्ता को किसी छात्र ने जानकारी दी कि गैलरी में बैठकर कुछ छात्र शराब का सेवन कर रहे है। इस सूचना के मिलने के बाद प्राचार्य अखिलेश चंद्र गुप्ता द्वारा तत्काल गैलरी की ओर जाकर देखा तो कुछ छात्र शराब का सेवन कर रहे थे, तब उन्होंने उन छात्रों को समझाने का प्रयास कर ही रहे थे।

इसी दौरान एक छात्र कृष्णा तिवारी द्वारा प्राचार्य से बहस करते हुए हाथापाई पर उतर आया। जिसके बाद उपस्थित अन्य छात्रों के द्वारा बीच बचाव किया गया, लेकिन इस दौरान प्राचार्य की शर्ट फट गयी। वहीं मामले को शांत कर लिया गया और तत्काल पुलिस को सूचना दी गयी, तब पुलिस ने आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया। वहीं इस मामले में थाने में शिकायत की गयी जिसके बाद आरोपी छात्र के विरूद्ध मामला दर्ज करने की कार्यवाही शुरू कर दी गयी थी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news