कोरिया

प्रशिक्षण शिविर में शतरंज की बाजीगरी सीख रहे नौनिहाल
08-Apr-2022 6:06 PM
प्रशिक्षण शिविर में शतरंज की बाजीगरी सीख रहे नौनिहाल

ग्रीष्मकालीन शतरंज प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 8 अप्रैल। जिला शतरंज संघ के द्वारा दिल्ली वल्र्ड पब्लिक स्कूल मनेंद्रगढ़ के सौजन्य से गुरूवार को नि:शुल्क ग्रीष्मकालीन शतरंज प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ नपाध्यक्ष प्रभा पटेल, उपाध्यक्ष कृष्णमुरारी तिवारी, पूर्व पार्षद गोपाल गुप्ता, एल्डरमेन ज्योति मजूमदार, विधायक प्रतिनिधि सरदार बलवीर सिंह अरोरा, व्यंकटेश सिंह संचालक एवं अर्चना मिश्रा प्राचार्या दिल्ली वल्र्ड पब्लिक स्कूल मनेंद्रगढ़ की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

उल्लेखनीय है कि 7 अप्रैल से उद्घाटित शतरंज प्रशिक्षण शिविर 1 सप्ताह तक चलेगा। शिविर में नौनिहाल उपस्थित होकर उत्साहपूर्वक शतरंज की बारीकियों को सीख रहे हैं तथा शतरंज से संबंधित अंतर्राष्ट्रीय नियमों की जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। शतरंज संघ के जिलाध्यक्ष नेशनल ऑर्बिटर संतोष जैन ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि इस नि:शुल्क प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से हम प्रतिभाओं को तराशेंगे साथ ही प्रतिभाओं को अपनी कला दिखाने का अवसर प्राप्त होगा।

उन्होंने उपस्थित बच्चों को शतरंज कैसे खेलते हैं, बोर्ड कैसे रखते हैं, घड़ी कैसे चलते हैं और शतरंज खेलने से क्या-क्या लाभ होते हैं इसका वर्णन विस्तृत रूप से किया। उन्होंने कहा कि यह शिविर नगर में शतरंज प्रेमियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। नपाध्यक्ष प्रभा पटेल ने मनेंद्रगढ़ जिला शतरंज संघ के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इससे नौनिहालों को शतरंज सीखने का अवसर प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि शिविर के माध्यम से प्रतिभाओं को प्रतिबिंबित होने में सहायता प्राप्त होगी।

नपाध्यक्ष ने शतरंज की गतिविधियों के संचालन में सहयोग के लिए दिल्ली वल्र्ड पब्लिक स्कूल मनेंद्रगढ़ के प्रति आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में नगर पालिका परिषद द्वारा खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करने हरसंभव सहयोग के लिए आश्वस्त किया। एसईसीएल के भूतपूर्व व्यक्तिगत विजेता अशोक सिंह ने बच्चों को शतरंज खेलने की तकनीकी ज्ञान प्रदान करते हुए शतरंज खेलने से होने वाले लाभ के संबंध में बारीकी से समझाया।

उन्होंने बताया कि अतिशीघ्र वरिष्ठ नागरिकों को शतरंज खेलने एवं उन्हें शतरंज सिखाने हेतु मनेंद्रगढ़ जिला शतरंज संघ प्रयास करेगा और शतरंज की एक अलग दुनिया में हमारे वरिष्ठ नागरिक चलेंगे जहां पर वे अपने आपको भूल कर शतरंजमय  हो जाएंगे। पतंजलि योग समिति के तहसील अध्यक्ष वरिष्ठ योग प्रशिक्षक सतीश उपाध्याय ने बच्चों को योग क्या है तथा योग और ध्यान के माध्यम से कैसे शतरंज अच्छी तरह खेली जा सकती है इन बातों पर प्रकाश डाला।

संगीता तिवारी ने बालिकाओं एवं महिलाओं को शतरंज खेलने की ओर ध्यान आकर्षित किया और कहा कि महिलाएं और बालिकाएं बहुत सरलता के साथ शतरंज खेल सकती हैं तथा राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन सरलतापूर्वक कर सकती हैं। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित जनों के प्रति आभार प्रदर्शन मनेंद्रगढ़ जिला शतरंज संघ के सचिव अरविंद कुमार वैश्य ने किया साथ ही शतरंज प्रशिक्षण के लिए अच्छी व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के लिए दिल्ली वल्र्ड पब्लिक स्कूल के संचालक व्यंकटेश सिंह के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news