कोरिया

कलेक्टर जनदर्शन में सैकड़ों आवेदन, दिव्यांग ने मांगी शासकीय नौकरी
13-Apr-2022 4:09 PM
कलेक्टर जनदर्शन में सैकड़ों आवेदन, दिव्यांग ने मांगी शासकीय नौकरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 13 अपै्रल।
कलेक्टर जनदर्शन कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में आवेदन आए, ज्यादातर ऐसे लोग देखे गए जो पूर्व मे कई बार शिकायत या आवेदन देकर उनकी समस्या का निदान की मांग कर चुके है, परन्तु उनकी प्रशासन ने सुध तक नहीं ली हैं, ऐसे में उन्हें दुबारा कलेक्टर कार्यालय आकर उनकी मांग पर आवेदन देना पड़ रहा है।

कोरिया जिले के कई ग्रामीण क्षेत्रों के लोग अपनी समस्याओं  लेकर जिला मुख्यालय बैकुठपुर स्थित कलेक्टर कार्यालय तक पहुंच रहे है और जनदर्शन कार्यक्रम में भरोसा कर अपनी विभिन्न शिकायतों को दर्ज करा रहे है।  बीते मंगलवार को भी कलेक्टर जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी शिकायत जनदर्शन में दर्ज कराई। जिनमें ग्राम पंचायत जटससेवन के हरिनारायण ने  कलेक्टर जनदर्शन में आवेदन देकर मॉग किया कि उनके गांव में बसंत सिंह के घर से मनोहर सिंह के घर तक वन विभाग की भूमि है जिसमें सडक निर्माण कार्य कराये जाना जरूरी है।

उन्होंने अपने आवेदन में बताया कि उक्त दूरी तक सडक़ की लंबाई 7 सौ मीटर है, सडक बन जाने से ग्रामीणों को आवागमन की सुविधा मिल जायेगी। गौरतलब है कि जिला प्रशासन द्वारा इन दिनों लगातार जिले के किसी न किसी पंचायत में समाधान तुंहर दुआर कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है और उक्त शिविर में जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी पहुंच रहे है और मिले शिकायतों का मौके पर निराकरण किया जा रहा है।

बीपीएल राशन कार्ड बनाकर खाद्यान्न की मांग
जिला मुख्यालय बैकुंठुपर से लगे ग्राम पंचायत मझगवॉ की आवेदिका कमला विश्वकर्मा पति दीपक विश्वकर्मा ने अपने आवेदन जनदर्शन में देकर बताया कि उसके नाम से एपीएल राशन कार्ड बना हुआ है जिसमें उसे आज तक राशन नहीं मिला है साथ ही उसने बताया कि वह गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे है जिससे कि कई तरह की परेशानी का समाना करना पड़ रहा है। साथ ही उसने बताया कि उसकी एक पुत्री 100 प्रतिशत विकलांग है। उसने अपने आवेदन के माध्यम से मॉग की है कि उसका बीपीएल श्रेणी का राशन कार्ड बनाकर खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाये।

कलेक्टर जनदर्शन में डोमनहीन चिरमिरी निवासी एक आवेदिका ने शासकीय नौकरी की मॉग की। आवेदिका उषा कुर्रे पिता राम गुलाम कुर्रे निवासी डोमनहील चिरमिरी ने अपने आवेदन में बताया कि उसके माता पिता का निधन हो चुका है और वह 100 प्रतिशत विकलांग है तथा 12 वी उत्तीर्ण एवं कम्प्यूटर कोर्स की है तथा बेरोजगार है जिससे कि आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उसने कलेक्टर जनदर्शन में आवेदन देकर अपने लिए शासकीय नौकरी की मॉग की जिससे कि उसकी परेशानी दूर हो सके।

मकान को न गिराने की मॉग
जनपद पंचायत बैकुंठपुर अंतर्गत ग्राम बडगॉव निवासी आवेदक शिवपाल ने जनदर्शन में आवेदन देकर बताया कि उसके बापदादा के समय से करीब  50 वर्षो से शासकीय जमीन पर कब्जा कर खेती करते आ रहे है तथा शासकीय कब्जे की जमीन पर मकान बना हुआ है जिसमें परिवार सहित निवास कर रहा है और उस कब्जे की भूमि को अधिग्रहण कर वेयर हाउस गोदाम निर्माण कराया जा रहा है। ऐसी स्थिति में उसके आवास को न ढहाये जाने की मॉग की है।

मजदूरी राशि दिलाये जाने की मॉग
जनपद सोनहत अंतर्गत ग्राम घुघरा निवासी आवेदक आनंद कुमार पिता जीतू राम ने जनदर्शन में आवेदन देकर बताया कि उसके द्वारा कैलाशपुर बीट में गढ्ढे खुदाई का कार्य किया है जिसका एक वर्ष से ज्यादा समय हो जाने पर भी मजदूरी भुगतान नहीं हो पाया है। आवेदन में उसने बताया कि कैलाशपुर बीट में वन रक्षक द्वारा कन्टूर गढ्ढे खुदाई कार्य कराया गया था। जिसमें  30 रूपये प्रति गढ्ढे के हिसाब से 450 गढ्ढे का 13500 रूपये मजदूरी बनती है लेकिन वन रक्षक द्वारा मात्र  1000 रूपये ही प्रदान किया गया है। शेष मजदूरी आज एक वर्ष से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी भुगतान नही किया गया है। उसने शीघ्र ही बकाया मजदूरी भुगतान की मॉग की गयी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news