कोरिया

फॉसिल्स पार्क अब गोंडवाना मेरिन फॉसिल्स पार्क के नाम से जाना जाएगा
13-Apr-2022 7:17 PM
फॉसिल्स पार्क अब गोंडवाना मेरिन फॉसिल्स पार्क के नाम से जाना जाएगा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़/चिरमिरी, 13 अप्रैल। सविप्रा उपाध्यक्ष एवं भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो और मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल की पहल रंग लाई है। मनेन्द्रगढ़ के हसदेव नदी तट पर स्थित फॉसिल्स पार्क अब गोंडवाना मेरिन फॉसिल्स पार्क के नाम से जाना व पहचाना जाएगा।

ज्ञात हो कि विधायक द्वय गुलाब कमरो और डॉ. विनय जायसवाल ने जन भावनाओं के अनुरूप मेरिन फॉसिल्स पार्क के नामकरण में आंशिक बदलाव किए जाने कलेक्टर कोरिया कुलदीप शर्मा को छत्तीसगढ़ राज्य जैव विविधता बोर्ड रायपुर को प्रस्ताव भेजने पत्र लिखा था।

विधायकों ने सर्व आदिवासी समाज मनेन्द्रगढ़ एवं गोड़ रचनात्मक समाज कल्याण समिति कोरिया की मांग व जन भावनाओं के अनुरूप अपने लिखे पत्र में मनेन्द्रगढ़ में विकसित हो रहे विश्व स्तरीय भूगर्भीय धरोहर मेरिन फॉसिल्स पार्क का नामकरण गोड़वाना मेरिन फॉसिल्स पार्क किए जाने की मांग की थी।

दोनों विधायकों की पहल पर प्रधान मुख्य वन संरक्षक, वन बल प्रमुख एवं अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य जैव विविधता बोर्ड राकेश चतुर्वेदी ने 11 अप्रैल को कलेक्टर कोरिया को प्रेषित अपने पत्र में कहा है कि भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो एवं मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल द्वारा प्रेषित प्रस्ताव पर विचारोपरांत कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ में हसदेव नदी के तट पर विकसित किए जाने वाले मेरिन फॉसिल्स पार्क का नाम विधायकों की अनुशंसा तथा स्थानीय जनभावना को ध्यान में रखते हुए गोंडवाना मेरिन फॉसिल्स पार्क रखने का निर्णय लिया गया है। क्षेत्र में स्थापित किए गए बोर्ड, साइनेजस आदि में नाम सुधार करने हेतु वनमंडलाधिकारी मनंद्रगढ़ को निर्देशित किया गया है।

विधायक कमरो ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य जैव विविधता बोर्ड द्वारा मनेंद्रगढ़ में विश्वस्तरीय भूगर्भीय धरोहर मेरिन फॉसिल्स पार्क को विकसित एवं संरक्षित किया जा रहा है। एशिया के सबसे बड़े इस गोण्डवाना समुद्री जीवाष्म जैव विविधता पार्क के नामकरण हेतु सर्व आदिवासी समाज एवं गोंड रचनात्मक समाज कल्याण समिति कोरिया द्वारा गोण्डवाना मेरिन फॉसिल्स पार्क रखे जाने के संबंध में मांग की थी जिसे शासन ने गंभीरता से लेते हुए मेरिन फॉसिल्स पार्क का नाम गोंडवाना मेरिन फॉसिल्स पार्क कर जनभावनाओं की कद्र की है। उन्होंने कहा कि यह प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सहृदयता को दर्शाता है। विधायक ने इसके लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news