कोरिया

बिना चेक जारी किए निकल गए 90 लाख
14-Apr-2022 1:08 PM
बिना चेक जारी किए निकल गए 90 लाख

कलेक्टर ने दिए एफआईआर के  निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 बैकुण्ठपुर, (कोरिया), 14 अप्रैल।
कोरिया जिले के कलेक्टर कार्यालय से बिना चेक जारी किए 90 लाख रुपए निकाल लिए जाने का मामला सामने आया है, जानकारी मिलते ही कलेक्टर ने मामले में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने के आदेश दिए।

इस संबंध में कोरिया कलेक्टर कुलदीप शर्मा का कहना है कि नाजीर शाखा से बिना चेक जारी किए ही राशि आहरित की गई है, इसके जांच के निर्देश दिए गए हैं। चूंकि बैंक में राशि का इन्सुरेंस होता है, इसलिए तत्काल एफआईआर दर्ज करने के लिए निर्देशित किया गया है।

बुधवार को कलेक्टर कुलदीप शर्मा, सीईओ कुणाल दुदावत, एसपी प्रफुल्ल ठाकुर सोनहत के दूरस्थ क्षेत्रों के दौरे पर थे, जहां नेटवर्क नहीं था, जैसे ही वे नेटवर्क में आये, उन्हें बैंक के अधिकारियों ने बताया कि कलेक्टर कार्यालय के नजारात के खाते से बार-बार राशि निकाली जा रही है। जिसके बाद कलेक्टर एसपी सीधे कलेक्टर कार्यालय पहुंचे, रात के 7 बज चुके थे।

एसपी के निर्देश पर एडिशनल एसपी मधुलिका सिंह के साथ कई थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी भी पहुंच गए। अचानक पुलिस के कलेक्टर परिसर में चहलकदमी से कलेक्टर कार्यालय में हडक़ंप मच गया है। जिसके बाद लगभग डेढ़ घंटे कलेक्टर कार्यालय के खातों को खंगाला गया, जिसके बाद मामले के पूछताछ कर लिए कुछ कमर्चारियों ले जाया गया। अभी तक लगभग 90 लाख रुपये अलग-अलग स्थानों से खाते से निकाले जाने की जानकारी सामने आई है।

बैंक की भूमिका संदिग्ध
कलेक्टर श्री शर्मा के अनुसार चेक जारी ही नहीं किये गए है और राशि निकल रही है। जिसे लेकर बैंक की भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे हैं, ऐसा तब खाते में किसी भी ट्रांजैक्शन पर ओटीपी आता है और इस ट्रांजैक्शन पर किसी भी प्रकार का ओटीपी नहीं आया। पुलिस भी बैंक की भूमिका की बारीकी से जांच कर रही है। वहीं बैंक में रखी राशि का इन्सुरेंस रहता है जिसे लेकर कलेक्टर ने तत्काल एफआईआर करने के निर्देश दिए, ताकि राशि की वापसी हो सके।

सायबर की टीम जुटी जांच में
कोरिया जिले में पहली बार सरकारी खाते से बड़ी रकम की हेराफेरी का मामला सामने आया है, जिसके बाद कलेक्टर के निर्देश पर जांच में पुलिस जुट गई है। मामला सायबर अपराध से जुड़ा होने के कारण कल रात की पुलिस का सायबर सेल मामले की गंभीरता को लेकर एक एक ट्रांजैक्शन की जांच कर रहा है। इसके लिए कई टीम बनाकर जांच की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news