कोरिया

महावीर स्वामी के जयंती को जन कल्याण दिवस के रूप में मनाया
15-Apr-2022 5:07 PM
महावीर स्वामी के जयंती को जन कल्याण दिवस के रूप में मनाया

बैकुंठपुर (कोरिया) 15 अपै्रल। भगवान महावीर स्वामी के जयंती को जन कल्याण दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर 14 अपै्रल को शहर के सकल जैन समाज के द्वारा  प्रात: 8.30 बजे लगभग स्थानीय दिगंबर जैन मंदिर से  बाजे गाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गयी। जैन मंदिर से शोभायात्रा शहर के मुख्य मार्ग से विभिन्न मार्गो पर भ्रमण करते हुए वापस जैन मंदिर में पहुॅची, जहॉ विविध धार्मिक कार्यक्रम आयेाजित किये गये थे। शोभायात्रा में जैन समाज के पदाधिकरियों के साथ महिलाएॅ युवतियॉ शामिल रही जो भगवान महावीर के संदेश जीओ और जीने दो के नारे के साथ शोभायात्रा में चल रहे थे,साथ ही मांसाहार से दूर रहने की भी सीख दे रहे थे।

संडे हो या मंडे कभी ना खाओं अंडे आदि  से लोगों को प्रेरणा देने की कोशिश की गयी। इस अवसर पर समाज के लोग शोभायात्रा में बडी संख्या में शामिल रहे। इस दिन स्थानीय जैन मंदिर में दोपहर तक श्रद्धालुओं की चहल पहल बनी रही।
14 अपै्रल भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती जिले भर में धूमधाम के साथ मनाया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर से एनएच  43 मार्ग पर खाडा खोडरी स्थित संत रविदास भवन में उल्लास के साथ मनाया गया। इसके पूर्व चरचा कॉलरी में बाबा अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर रैली का आयोजन किया गया जो चरचा कॉलरी होते  बैकुण्ठपुर शहर होते हुए खाडा खोडरी रविदास भवन पहुॅच कर समाप्त हुई और दोपहर से विविध कार्यक्रम आयोजित किये गये।
इस दौरान सर्व अंबेडकर मंच के साथ एसटी एसी वर्ग के लोग कार्यक्रम में बडी संख्या में शामिल रहे।

शुक्रवार को गुड फ्राईडे चर्च में विशेष आराधना
15 अपै्रल शुक्रवार को मसीही समाज के लोगों के द्वारा गुड फ्राईडे मनाया। इस अवसर पर शहर के गिरजाघरों में मसीही समाज के लोग भारी संख्या में जुटकर  चर्च में आराधना किये साथ ही बाईबिल का पाठ कियेे। इस दिन प्रभु यीशु को कु्रश पर चढाया गया था और इसके तीसरे दिन रविवार को प्रभु यीशु जीवित हो उठे थे जिस कारण रविवार को इस्टर संडे का पर्व उल्लास के साथ मनाया जायेगा। इसके साथ ही मसीहीजनों का  40 दिनों का उपवास काल समाप्त हो जायेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news