कोरिया

फर्जी चेक के माध्यम से 1 करोड़ 29 लाख का गड़बड़झाला
15-Apr-2022 6:10 PM
फर्जी चेक के माध्यम से 1 करोड़ 29 लाख का गड़बड़झाला

संयुक्त कलेक्टर ने करवाया थाने में मामला दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बैकुंठपुर (कोरिया), 15 अप्रैल। कलेक्टर कर्यालय कोरिया के नाजरात शाखा के खाते से कई दिनों में एक करोड रुपए से ज्यादा की राशि फर्जी चेक के जरिये आहरित कर लिये जाने के मामले में संयुक्त कलेक्टर की शिकायत पर पुलिस ने तीन लोगों के विरूद्ध धारा  420, 467, 468 तथा 471 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों की खोजबीन शुरू कर दी। इधर, काफी मात्रा में फर्जी चेक बनाकर राशि निकालने के मामले हो लेकर लोग हैरान हैं, लोगों का कहना है बिना सरकारी मिली भगत के इतने बड़े कारनामें को अंजाम नहीं दिया जा सकता। 

मामले का खुलासा बीते 13 अपै्रल को हुआ था इस दिन कलेक्टर कार्यालय के नाजरात शाखा के खाते से 90 लाख निकासी होने की खबर आयी, जिसके बाद जिला  कलेक्टर कुलदीश शर्मा ने जॉच के आदेश दिये थे। पुलिस अधिकारी इस मामले में जॉच में जुट गये। दूसरे दिन 14 अपै्रल को बैंक द्वारा स्टेटमेंट दिये जाने के बाद पता चला कि 90 लाख नहीं बल्कि फर्जी चेक के सहारे 1 करोड 29 लाख 788 रूपये की निकासी के लिए चेक लगाया गया। इस मामले में संयुक्त कलेक्टर अनिल सिदार की शिकायत पर बीओबी खाता क्रमांक 51770100005540 खाता धारक दीवान सिंह पारते, बीओबी खाता क्रमांक 51770200000193 खाता धारक अक्षर पवेलियन तथा एचडीएफसी खाता क्रमांक 50100402273750 धारक अतीश सुभाष गायकवाड वर्तमान निवासी चरचा के विरूद्ध अपराध दर्ज कर उनकी पतासाजी में पुलिस जुट गयी है।

फर्जी आहरण की सूचना पर बैंक अलर्ट

इसी बीच फर्जी चेक आहरण की सूचना मिलते ही एसबीआई बैंक शाखा बैकुंठपुर द्वारा समाशोधन के लिए आवश्यक कार्यवाही करते हुए बैंक ने  29 लाख के 3 चेक आहरण पर रोक लगाते हुए रिकव्हर कर ली, जबकि  शेष राशि की रिकवरी की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है और जल्द ही नाजरात शाखा के खाता क्रमांक 11032262800 में आ जाने की जानकारी दी जा रही है। एसबीआई बैंक बैकुंठपुर शाखा प्रभारी ने इस मामले में कलेक्टर को पत्र लिखकर बताया कि नाजरात खाता क्रमांक 11032262800 में क्लोनिंग चेक के माध्यम से हुए फर्जी लेन देन चेक क्रमांक 187917, 187919, 187924, 187927, 187930, 187922, 187915, 187913, 187914, 187916, 187920, 187923, 187926, 187925, 187928, 187929, 187932, 187918, 187933, 187934 व 187931 का भुगतान आरबीआई के नियमानुसार चेक प्रेसेटिंग बैंक से क्लैम कर भुगतान खाता क्रमांक 11032262800 में जल्द से जल्द कर दिया जायेगा।

22 मार्च से 13 अपै्रल तक कई बार में आहरण किये राशि

भारतीय स्टेट बैंक शाखा बैकुंठपुर द्वारा बताया गया कि नाजरात शाखा के बचत खाता  11032262800 से  22 मार्च से 13 अपै्रल तक कई बार में विभिन्न चेक क्रमांक के माध्यम से इस खाते से क्लीयरिंग द्वारा राशि आहरित की गयी। इस संबंध में कार्यालय में उपलब्ध भारतीय स्टेट बैंक का संबंधित चेकबुक का अवलोकन किया गया, जिसमें चेक क्रमांक 187906 तक का चेक जारी किया गया तथा शेष चेक मूल चेकबुक में आज भी कार्यालय में उपलब्ध है। जिस चेक को जारी किया ही नहीं गया है, उस चेक क्रमांक से कई बार में राशि आहरित की गयी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news