कोरिया

महापौर ने घर-घर दस्तक दें हितग्राहियों को दिया प्रमाणपत्र
16-Apr-2022 4:06 PM
महापौर ने घर-घर दस्तक दें हितग्राहियों को दिया प्रमाणपत्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरमिरी, 16 अप्रैल।
निगम चिरमिरी की महापौर कंचन जायसवाल, सभापति गायत्री बिरहा, पार्षद संदीप सोनवानी के साथ समाधान तुंहर द्वार कार्यक्रम अंतर्गत शिविर में दिव्यांगजनों और जरूरतमंदों को उनके प्रमाण पत्र के लिए आवेदन प्राप्त किए गए थे, जिसमें कुछ आवेदनों का निराकरण तत्काल कराकर हितग्राहियों के घर-घर मेयर कंचन जायसवाल ने अपनी टीम के साथ दस्तक देते हुए हितग्राहियों को प्रमाण पत्र दिया।

गौरतलब है कि बीते दिनों नगर पालिक निगम के मंगलभवन में समाधान तुंहर द्वार शिविर में दिव्यांगजनों के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें दिव्यांजनो के प्राप्त आवेदन पत्र में लगभग 9 हितग्राहियों के प्राप्त आवेदन का निराकरण कर उन्हें प्रमाण पत्र प्रदाय किया गया, जिनके प्रथम पंक्ति में मुख्य रूप से दीया बंसल केराडोल वार्ड 1, आयुष गुप्ता महुआ दफाई वार्ड- 13, सपना वार्ड - 17. बग्नच्चा दफाई हल्दीबाड़ी, श्री ईश्वर टिकरापारा बड़ाबाजार, इसी प्रकार सुशांत कुमार वार्ड 4 पोंड़ी, भानु वार्ड-4 पोंड़ी, करमतों प्रजापति वार्ड- 34 चीफ हॉउस आमानाला, मोहम्मद शफीक, रामनिरंजन पोंड़ी सहित अन्य हितग्राहियो को महापौर सभापति ने स्वयं घर-घर पहुँचकर प्रमाणपत्र प्रदाय किये ।

महापौर कंचन जायसवाल ने बताया कि दिव्यांगजन प्रकृति की देन है, इनका उत्थान किये बिना शसक्त समाज की कल्पना नहीं की जा सकती है। समाज में इनको और अधिक से अधिक प्रोत्साहित करने की आवश्कता है। उन्होंने कहा कि अब दिव्यांगजनों के प्रमाण पत्र बनाये जाने में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होगी इसके लिए अधिकारियो को विशेष दिशा-निर्देश दिए गए है।
बहरहाल प्रमाण पत्र वितरण में मुख्य रूप से वार्ड पार्षद राकेश परासर, पार्षद पति राजा मुखर्ज़ी नगर निगम के सचिव श्याम देश पाण्डेय, नोडल अधिकारी कनक साय व महापौर सहायक अरमान हथगेन मौजूद रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news