कोरिया

हनुमान जयंती पर हुए विविध धार्मिक अनुष्ठान
16-Apr-2022 4:08 PM
हनुमान जयंती पर हुए विविध धार्मिक अनुष्ठान

छत्तीसगढ़ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 16 अप्रैल।
शनिवार को  हनुमान जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। क्षेत्र के सभी हनुमान मंदिरों में आज प्रात:काल पूजा-अर्चना के साथ ही भंडारे का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
क्षेत्र के प्रमुख हनुमान मंदिरों नदीपार स्थित विजय टेकड़ी हनुमान मंदिर, हसदेव गंगा तट स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर, रेलवे स्टेशन रोड स्थित हनुमान मंदिर, स्टेशन परिसर के समीप स्थित हनुमान मंदिर, खेडिय़ा टॉकीज तिराहा स्थित श्री दक्षिणाभिमुखी हनुमान मंदिर, ग्राम पंचायत सिरौली स्थित हनुमान मंदिर, झगराखांड रोड वार्ड क्र. 14 स्थित श्री सिद्धपीठ दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर समेत अन्य कई हनुमान मंदिरों में आज प्रात:काल से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। ग्राम सिरौली स्थित दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में ग्रामीण अंचलों के श्रद्धालुओं के साथ मनेंद्रगढ़ के सैकड़ों श्रद्धालुओं पूजा-अर्चना कर प्रसाद ग्रहण किया।

विधायक कमरो ने की आराधना
शनिवार को संकटमोचन श्री रामभक्त बजरंगबली के जन्मोत्सव के अवसर पर सविप्रा उपाध्यक्ष भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने क्षेत्र के प्रसिद्ध धार्मिक महत्व के स्थल श्री सिद्धबाबा हनुमान मंदिर में पहुंचकर विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर क्षेत्र व प्रदेश में सुख-समृद्धि, उन्नति व खुशहाली की कामना की। मंदिर में आयोजित अखण्ड पाठ में भी वे शामिल हुए। वहीं शहर से लगे ग्राम पंचायत चनवारीडांड़ स्थित श्री सिद्ध हनुमान मंदिर में भी पहुंचकर विधायक कमरो ने माथा टेका व कुशल-क्षेम की कामना की। इस अवसर पर कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अमित पोद्दार व समिति के सतीश गुप्ता, दिनेश यादव, रमेश प्रसाद, भूपेंद्र भंडारकर, पिंटू सोंधिया, संजय सिंह, अशोक गुप्ता, बद्री प्रसाद सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news