कोरिया

अंबेडकर जयंती पर विविध प्रतियोगिताएं
16-Apr-2022 8:04 PM
अंबेडकर जयंती पर विविध प्रतियोगिताएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 16 अप्रैल। एकेडमिक हाइट्ज पब्लिक स्कूल में भारत के संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में वाद-विवाद, भाषण और चित्रकला से संबंधित विविध प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया।

वाद-विवाद प्रतियोगिता में अर्पिता पाठक व मौली अग्रवाल प्रथम, प्रत्यूष बोथरा व मृगांक शिवहरे ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

इसी प्रकार भाषण प्रतियोगिता में कक्षा 6वीं अ से प्रथम आरुष सरोदे द्वितीय समीर ओराम, 6वीं ब से अक्षत गोयल प्रथम, सिद्धांत पोद्दार द्वितीय, कक्षा 7वीं अ से ऋषभ सिंह प्रथम, अभिनव कक्कड़ द्वितीय, कक्षा 7वीं ब से निष्ठा सोनावत प्रथम, जारा हसन, कक्षा 8वीं से मानसी यादव प्रथम, अंतरा गुप्ता द्वितीय, कक्षा 9वीं से अरकम खान प्रथम, अक्षय जैन द्वितीय, कक्षा 10वीं में आरुषि अग्रवाल प्रथम, आनंदिता मित्रा द्विती, कक्षा 12वीं से जैनब फातिमा प्रथम व हितैषी जैन द्वितीय स्थान पर रहे।

इसी क्रम में चित्रकला प्रतियोगिता में कक्षा 6वीं से सार्थक पंसारी प्रथम, कक्षा 7वीं से अनन्या गुप्ता प्रथम व दृष्टि जैन द्वितीय, कक्षा 8वीं से समर नाकरा प्रथम, रुद्र प्रताप तिवारी द्वितीय, कक्षा 9वीं से दीक्षा नायर प्रथम, हर्षिता सिंह द्वितीय, कक्षा 10वीं से मानसी सिंह प्रथम, ऋषि कातेला द्वितीय, कक्षा 12वीं से अलहम अंसारी प्रथम व एंजल शुक्ला ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

प्राचार्य पी. रविशंकर व उप प्राचार्य ओमप्रकाश विश्वकर्मा ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना की। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षिका अंशुल वर्मा, रूबी पासी, तनु सोनी, फातिमा सोगरा, प्रिया चक्रवर्ती, श्रेजल पासी, केसरवानी, अमरनाथ राव, राज  देशपांडे, विशाल कटारे, अभिषेक शाह, बुद्धेश्वर जायसवाल, रिंटू पॉल व रामकुमार का सराहनीय योगदान रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news